बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में व्यस्त हैं. रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर के सेट से आए दिन नई – नई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म के सेट से शूटिंग के दौरान की एक और नया वीडियो सामने आया है. रेमो डीसूजा के संग वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का यह वीडियो फिल्म की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें फिल्म के सभी कास्ट रेमो डीसूजा के घेरे हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 9 नवंबर 2019 को रिलीज हो रही है.
दरअसल, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर समेत फिल्म के सभी लीड कास्ट नजर आने वाले हैं. वीडियो में रेमो डीसूजा अब शूटिंग आज के लिए बस कहते दिख रहे हैं. उनके इतना कहते हैं वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और लीड के सभी स्टार कास्ट अचानक से उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं और उनसे शूटिंग बंद न करने की विनती करने लगते हैं. वरुण औऱ श्रद्धा करते हैं- सर प्लीज थोड़ी देर और. इसके बाद रेमो सभी से परेशान होकर हंसते हुए शूटिंग के लिए हां कर देते हैं.
बता दें कि फिल्म ABCD की तीसरी सीरीज फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा नोरा फतेही भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा फतेही की भी जबरदस्त डांस दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म स्ट्रीट डांसर से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के लुक पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. स्ट्रीट डांसर के पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और भी बढ़ गई है.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…