Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Shraddha Kapoor Street Dancer 3D Video: आखिर क्यों रेमो डीसूजा के घेरकर खड़े नजर आए स्ट्रीट डांसर वरुण धवन-श्रद्धा कपूर और उनकी टीम, देखें ये मजेदार वीडियो

Varun Dhawan Shraddha Kapoor Street Dancer 3D Video: आखिर क्यों रेमो डीसूजा के घेरकर खड़े नजर आए स्ट्रीट डांसर वरुण धवन-श्रद्धा कपूर और उनकी टीम, देखें ये मजेदार वीडियो

Varun Dhawan Shraddha Kapoor Street Dancer 3D Video: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर के सेट से नया वीडियो सामने आया है. फिल्म स्ट्रीट डांसर के सेट से सामने आई इस वीडियो में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म के सभी कास्ट नजर आ रहे हैं. बता दें कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 9 नवबंर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Watch Varun Dhawan Shraddha Kapoor Remo D'Souza new video from Street Dancer 3D
  • June 2, 2019 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में व्यस्त हैं. रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर के सेट से आए दिन नई – नई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म के सेट से शूटिंग के दौरान की एक और नया वीडियो सामने आया है. रेमो डीसूजा के संग वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का यह वीडियो फिल्म की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें फिल्म के सभी कास्ट रेमो डीसूजा के घेरे हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 9 नवंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

दरअसल, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर समेत फिल्म के सभी लीड कास्ट नजर आने वाले हैं. वीडियो में रेमो डीसूजा अब शूटिंग आज के लिए बस कहते दिख रहे हैं. उनके इतना कहते हैं वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और लीड के सभी स्टार कास्ट अचानक से उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं और उनसे शूटिंग बंद न करने की विनती करने लगते हैं. वरुण औऱ श्रद्धा करते हैं- सर प्लीज थोड़ी देर और. इसके बाद रेमो सभी से परेशान होकर हंसते हुए शूटिंग के लिए हां कर देते हैं.

https://www.instagram.com/p/ByMUdbkBHzf/?igshid=w4aa7hcjik7u&fbclid=IwAR2yWMoZwSH8_dmmm_kvn2HGIdDPrVF9fp9FOKGrnzvI9SeZ7yz0ue600-E

बता दें कि फिल्म ABCD की तीसरी सीरीज फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा नोरा फतेही भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा फतेही की भी जबरदस्त डांस दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म स्ट्रीट डांसर से वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के लुक पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. स्ट्रीट डांसर के पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और भी बढ़ गई है.

Salman Khan on Varun Dhawan: वरुण धवन बन सकते हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन अगर मान लें सलमान खान का ये सजेशन

Varun Dhawan Movie Street Dancer 3D Team Video: स्ट्रीट डांसर 3 टीम के साथ वरुण धवन शर्ट उतार कर करने लगे डांस, वीडियो में श्रद्धा कपूर की खली कमी

https://youtu.be/KLOCgfYA_Ho

Tags

Advertisement