Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Harleen Sethi Dance Video: मेल्विन लुई – हरलीन शेट्टी के साथ वरुण धवन का फर्स्ट क्लास डांस वीडियो वायरल

Varun Dhawan Harleen Sethi Dance Video: मेल्विन लुई – हरलीन शेट्टी के साथ वरुण धवन का फर्स्ट क्लास डांस वीडियो वायरल

Varun Dhawan Harleen Sethi Dance Video: फेमस सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मेल्विन लुई ने हरलीन शेट्टी के साथ कलंक के गाने फर्स्ट क्लास पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें बीच में वरुण धवन की भी जबरदस्त एंट्री होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
Varun Dhawan Sharleen sethi Dance Video
  • April 6, 2019 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन आलिया भट्ट की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने हाल ही में रिलीज हुए. सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं. कलंक के टाइटल ट्रैक ने तो दर्शकों को दीवाना बना दिया है और फिल्म का फर्स्ट क्लास गाना भी यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसी गाने पर प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मेल्विन लुई ने हरलीन शेट्टी के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें बीच में वरुण धवन की भी जबरदस्त एंट्री होती है. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. 

आपको बता दें फिल्म कलंक में वरुण धवन जफर की भूमिका में नजर आएंगे. मुस्लिम लड़के और हिंदी लड़की की इस प्रेम कहानी में कई किरदार और भी हैं जो ट्रेलर और गाने में ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. कलंक में आलिया भट्ट, वरुण धवन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे. फिल्म को लेकर वरुण धवन ने काफी मेहनत की है जो कि फिल्म रिलीज में आपको नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bv5ifUlHZqv/

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. करण जौहर के साथ साजिद नाडियाडवाला और अपूर्वा मेहता ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके बारे में उन्होंने 15 साल पहले ही विचार कर लिया था. कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. 

वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी देखने वाली होगी. 21 साल बाद दोनों सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी को लेकर भी फैंस खासे उत्साहित हैं. कलंक मोटे बजट की फिल्म है और मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदे भी हैं. 

फिल्म के गाने सुपर डूपर हिट हो गए हैं, वहीं ट्रेलर भी हर किसी को पसंद आ रहा है. फिल्म के प्रमोशन में भी कलाकारों ने जान फूंक दी है अब देखना होगा ये पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है. 

Alia Bhatt Dance Video From Kalank Promotion: कलंक प्रमोशन में आलिया भट्ट ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

Madhuri Dixit Video From Kalank Promotion: कलंक प्रमोशन में दिखा माधुरी दीक्षित का खूबसूरत अंदाज, वीडियो में देखें ये अदाएं

Tags

Advertisement