बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन ने हाल ही में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म की है. स्ट्रीट डांसर में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आएंगी. इस बीच खबर आ रही है कि वरुण धवन ने अपनी अगली फिल्म कुली नंबर 1 रीमेक की शूटिंग भी शुरू कर दी है. दरअसल, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म कुली नंबर 1 रीमेक की शूटिंग आज बुधवार से शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं फिल्म कुली नंबर 1 के सेट से पहला वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, फिल्म कुली नंबर 1 के सेट से एक वीडियो सामने आया है. निर्देशक फरहाद सामजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में फरहाद इस बात की जानकारी एक अनोखे अंदाज में दे रहे है. वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसऱ की शूटिंग आज बुधवार से बैंकॉक में शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी और वरुण धवन ने कुली नंबर 1 का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है.
हाल ही में वरुण का नया एयरपोर्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो कुली नंबर 1 की जैकेट पहने दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक बेहद मजेदार वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो वरुण सैलून में शेविंग करते नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. बता दें वरुण धवन इन दिनों मेकर्स की पसंद बनते जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म कलंक भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन वरुण रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…