बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और सारा अली खान दोनों एक साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में मस्ती और रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक में शुरु हो चुकी है. सारा अली खान और वरुण धवन दोनों शूटिंग के लिए बैंकाक पहुंच चुके हैं. कल फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के बेकाबू हुए जा रहे हैं. उस टीजर में वरुण धवन कुली के रुप में काफी सारे सामान के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही पीछे से कुली-कुली कह कर बुलाने की आवाज आ रही है.
इस मोशन पोस्टर को खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद आज फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है. पोस्टर में वरुण धवन कुली के गेट-अप में नजर आ रहे हैं. साथ ही उसमें लिखा है कि ये डेविड धवन की 45वीं फिल्म है. पोस्टर जारी होते है फैंस के भर-भर पर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले पोस्टर टीजर को रिलीज करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ये जानकारी भी शेयर की थी कि इस फिल्म के पोस्टर 12 अगस्त यानी आज जारी किया जाएगा, जिसके बाद फिल्म के दो पोस्टर भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. दरअसल, ये पोस्टर्स भी कुछ घंटों पहले एक Hype PR द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं. इन पोस्टर्स में भी वरुण धवन कुली के गेट-अप में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में वरुण सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि तरण आदर्श ने भी ये दोनों पोस्टर्स शेयर किए हैं.
खैर फिल्म की बात की जाए तो, ये फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कूली नंबर 1 की रीमेक है. बता दें कि वरुण धवन इससे पहले भी सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रीमेक जुड़वा 2 में काम कर चुके हैं. वहीं सारा अली खान की ये चौथी फिल्म होगी. इस फिल्म में सारा अली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को रिलजी होगी.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…