Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie No 1 Motion Poster Out: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का पहला पोस्टर रिलीज, अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie No 1 Motion Poster Out: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का पहला पोस्टर रिलीज, अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie No 1 Motion Poster Out: सारा अली खान और वरुण धवन की जल्द ही डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इस समय बैंकाक में शुरु हो चुकी है. कल फिल्म को लेकर एक पोस्टर टीजर सामने आया था, जिसमें वरुण धवन कुली के रुप में नजर आ रहे हैं. वीडियो को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद फैंस फिल्म के अगले पोस्टर्स और टीजर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन की इस कॉमेडी रोमांटिक फिल्म का एक और पोस्टर टीजर सामना आ गया है.

Advertisement
Varun Dhawan Sara Ali Khan Coolie No 1 Posters Out
  • August 12, 2019 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और सारा अली खान दोनों एक साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में मस्ती और रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक में शुरु हो चुकी है. सारा अली खान और वरुण धवन दोनों शूटिंग के लिए बैंकाक पहुंच चुके हैं. कल फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के बेकाबू हुए जा रहे हैं. उस टीजर में वरुण धवन कुली के रुप में काफी सारे सामान के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही पीछे से कुली-कुली कह कर बुलाने की आवाज आ रही है.

इस मोशन पोस्टर को खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद आज फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है. पोस्टर में वरुण धवन कुली के गेट-अप में नजर आ रहे हैं. साथ ही उसमें लिखा है कि ये डेविड धवन की 45वीं फिल्म है. पोस्टर जारी होते है फैंस के भर-भर पर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/B1DPWYUBoPN/

इससे पहले पोस्टर टीजर को रिलीज करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ये जानकारी भी शेयर की थी कि इस फिल्म के पोस्टर 12 अगस्त यानी आज जारी किया जाएगा, जिसके बाद फिल्म के दो पोस्टर भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. दरअसल, ये पोस्टर्स भी कुछ घंटों पहले एक Hype PR द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं. इन पोस्टर्स में भी वरुण धवन कुली के गेट-अप में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में वरुण सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि तरण आदर्श ने भी ये दोनों पोस्टर्स शेयर किए हैं. 

https://www.instagram.com/p/B1Ax7tTh3qw/

https://www.instagram.com/p/B1DRAKGl_zy/

https://www.instagram.com/p/B1DQ8mTl02_/

https://www.instagram.com/p/B1DEXSzhZbU/

खैर फिल्म की बात की जाए तो, ये फिल्म साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कूली नंबर 1 की रीमेक है. बता दें कि वरुण धवन इससे पहले भी सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रीमेक जुड़वा 2 में काम कर चुके हैं. वहीं सारा अली खान की ये चौथी फिल्म होगी. इस फिल्म में सारा अली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को रिलजी होगी.

https://www.instagram.com/p/Bw7So-NByG4/

https://www.instagram.com/p/B074DN_J1zO/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B08C4FwJW4o/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BxRdAK9AJcM/?utm_source=ig_embed

Mika Singh Troll After Pakistan Performance: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान में अरबपति की शादी में दी परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लपेटा बोले- शर्म करो

PM Modi Man Vs Wild Show Streaming Time: जानें कब कहां और किस चैनल पर देखें पीएम नरेंद्र मोदी का मैन वर्सेज वाइल्ड स्पेशल एपिसोड, पहली बार टीवी पर बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते आएंगे नजर

Tags

Advertisement