बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहीं इस फिल्म के पहले पोस्टर को देखकर फैंस के अंदर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फैंस के लिए फिल्म का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि श्रद्धा कपूर से पहले ये फिल्म कैटरीना कैफ को ऑफर की गई थी. जी हां, श्रद्धा कपूर से पहले इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में कैटरीना ने हामी नहीं भरी.
इतना ही नहीं बल्कि कैटरीना ने वरुण धवन को कॉल करके इसकी वजह भी बतायी थी. इतना ही नहीं बल्कि कैटरीना ने वरुण धवन को कॉल करके इसकी वजह भी बतायी थी. इस बात की जानकारी खुद फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई. इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि मेरे लिए ये एक बहुत ही अच्छी ऑपरच्यूनिटी थी कि मुझे कैटरीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. लेकिन कुछ चीजें सही नहीं बैंठी.
दरअसल कैटरीना ने मुझे फोन कर के बताया कि उनकी और हमारी फिल्म के डेट्स मैच नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते ये फिल्म वो नहीं कर पाएंगी. इसका मतलब यह है कि अगर सब कुछ सही रहता तो फैंस को पहली बार कैटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी स्क्रीन पर दिखने को मिल जाती, लेकिन फिल्म के डेट्स मैच न हो पाने के कारण फैंस को इस जोड़ी को साथ देखने के लिए निराशा का सामना करना पड़ा.
साथ ही खबरों की माने तो कैटरीना कैफ भी फिल्म में काम करना चाहती थीं. उन्होंने भी फिल्म निर्माताओं और वरुण धवन से फिल्म की डेट को थोड़ा पोस्टपोन्ड करने के लिए भी कहा था. मगर ऐसा करना पॉसीबुल नहीं था. साथ ही वरुण धवन ने आगे बताया कि कैटरीना कैफ की एक बहुत अच्छी आदत है कि वें कभी किसी प्रोजेक्ट को बिना इंन्फॉर्म किए नहीं छोड़तीं. इसीलिए ही कैटरीना ने वरुण को कॉल किया था.
फोन पर उन्होंने वरुण से पूरी बात करने के बाद अपनी बात रखी और बताया भी कि वो ये फिल्म क्यों छोड़ रही हैं. ये ही बात उनकी म्योरिटी लेवल और रिस्पेक्ट को दिखाती है. इसके अलावा वरुण धवन ने आगे कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है और आगे कभी भी मौका मिला तो वो कैटरीना कैफ के साथ जरूर काम करना चाहेंगे. बता दें कि कैटरीना कैफ के फिल्म को बाय-बाय कहने के बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर हुई और अब इस फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी.
जिसको लेकर वरुण धवन ने बताया कि ये उन दोनों के लिए रीयूनियन जैसी थी. रेमो डिसूजा और प्रभू देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी स्क्रीन पर कभी किसी ने नहीं देखा होगा. इससे पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ABCD 2 में साथ नजर आ चुके हैं.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…