बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे कूल और शानदार एक्टर्स में से एक हैं. वो अक्सर अपने बेहतरीन अभियन के साथ-साथ अपने चुलबुले मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. खुश दिल दवरुण धवन ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए, लेकिन बात हल्के में कहां खत्म होने वाली थी. वरुण धवन ने भी ट्रोलर्स को अच्छा करारा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद कर दिया. दरअसल, बात यह है कि वरुण धवन ने हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ के प्रमोशन में एक ट्वीट किया था.
जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने उनके ट्रोल करते हुए कहा कि हॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन करना आपको सोभा नहीं देता साथ ही कहा कि अपनी फिल्में अच्छी बना वहां ध्यान देने की जरूरत है, जिसके बाद वरुण धवन ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि तुमको अपनी प्रोफाइल फोटो पर हैरी पॉटर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए और तुम जैसे लोग ही बताते हो कि तुन क्या हो और कैसी सोच रखते हो. जाओ बेटा जा कर सो जाओ.
इससे पहले हॉब्स एंड शॉ फिल्म के स्टार ड्वेन जॉनसन ने वरुण धवन को फिल्म की प्रमोशन के लिए धन्यवाद देते हुए ट्ववीट कर लिखा था कि इतना प्यार देने के लिअ धन्यवाद, आप कमाल के है. इसके साथ ही वरुण धवन ने ड्वेन जॉनसन का यह धन्यवाद पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जो उनके सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इन दिनों वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वरुण धवन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3 डी में आने नजर आने वाले हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी 2020 में रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान रोमांस करती हुई नजर आएंगी. वरुण धवन के फैंस को दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…