Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Reactions To Trollers: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ को प्रमोट करने के चक्कर में ट्रोल हुए वरुण धवन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Varun Dhawan Reactions To Trollers: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ को प्रमोट करने के चक्कर में ट्रोल हुए वरुण धवन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Varun Dhawan Reactions To Trollers: हाल ही में वरुण धवन ने अपने ट्विटर पर हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ का प्रमोशन करते हुए फिल्म देखने की बात कही, जिसके बाद वरुण धवन ट्रोल हो गए, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी वरुण ने भी बात को हल्के में न लेते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों को यही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर आप कौन हैं, जा कर सो जाओं.

Advertisement
Varun Dhawan Reactions To Trollers
  • August 4, 2019 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे कूल और शानदार एक्टर्स में से एक हैं. वो अक्सर अपने बेहतरीन अभियन के साथ-साथ अपने चुलबुले मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. खुश दिल दवरुण धवन ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए, लेकिन बात हल्के में कहां खत्म होने वाली थी. वरुण धवन ने भी ट्रोलर्स को अच्छा करारा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद कर दिया. दरअसल, बात यह है कि वरुण धवन ने हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म हॉब्स एंड शॉ के प्रमोशन में एक ट्वीट किया था.

जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने उनके ट्रोल करते हुए कहा कि हॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन करना आपको सोभा नहीं देता साथ ही कहा कि अपनी फिल्में अच्छी बना वहां ध्यान देने की जरूरत है, जिसके बाद वरुण धवन ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि तुमको अपनी प्रोफाइल फोटो पर हैरी पॉटर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए और तुम जैसे लोग ही बताते हो कि तुन क्या हो और कैसी सोच रखते हो. जाओ बेटा जा कर सो जाओ.

इससे पहले हॉब्स एंड शॉ फिल्म के स्टार ड्वेन जॉनसन ने वरुण धवन को फिल्म की प्रमोशन के लिए धन्यवाद देते हुए ट्ववीट कर लिखा था कि इतना प्यार देने के लिअ धन्यवाद, आप कमाल के है. इसके साथ ही वरुण धवन ने ड्वेन जॉनसन का यह धन्यवाद पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जो उनके सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इन दिनों वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.

वरुण धवन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3 डी में आने नजर आने वाले हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ये फिल्‍म अगले साल 24 जनवरी 2020 में रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान रोमांस करती हुई नजर आएंगी. वरुण धवन के फैंस को दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B0lBTOgBpSs/

https://www.instagram.com/p/B0aIrb-BGrF/

https://www.instagram.com/p/BxoVs3fBXlO/

https://www.instagram.com/p/Bw7So-NByG4/

https://youtu.be/0gxzLetAj7o

Malaika Arora On Relationship With Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों को लेकर किया खुलासा, कहा- शादी के बिना ही खुश हूं मैं

Aamir Khan Favourite Scene In 3 Idiots: आमिर खान ने अपनी फिल्म 3 इडियट्स का सबसे फेवरेट सीन याद कर सोशल मीडिया पर किया शेयर, देखें फोटो

Tags

Advertisement