Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Photo: फिल्म कलंक के एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह घायल हुए वरुण धवन, शेयर की फोटो

Varun Dhawan Photo: फिल्म कलंक के एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह घायल हुए वरुण धवन, शेयर की फोटो

Varun Dhawan Photo: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म कंलक की शुटिंग में बिजी चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने अपनी फोटो शेयर की है फोटो में वरुण धवन बुरी तरह से घायल नजर आ रहे हैं. उनके पीठ और कंधे पर बुरी तरह से चोट लगी है. उनको ये चोट फिल्म की शूटिंग करते समय लगी है.

Advertisement
Varun Dhawan Photo: varun dhawan badly injured during shooting kalank,see photo
  • November 21, 2018 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Varun Dhawan Photo: एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन बुरी तरह से घायल हो गए है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके पीठ और कंधे पर चोट नजर आ रही है. वरुण ने सोशल मीडिया पर अपनी दर्दनाक फोटो शेयर करते हुए लिखा शुरु तुने किया है खत्म में करुंगा.

बता दें कि उनकी पीठ पर ये निशान युद्ध के सीन की शूटिंग के दौरान चोट आईं थी. एक्शन सीन करते हुए वरुण धवन घायल हो गए है. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को कई दिनों तक रोकना पड़ा है. खबरों के अनुसार फिल्म में बहुत बड़ा एक्शन सीन था जिसमें वरुण धवन को एक दरवाजा उठाकर को एक्टर के ऊपर फेंकना था. शूट करते वक्स टाइमिंग गलत थी जिसकी वजह से उनके कंधे पर चोट गई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद वरुण धवन डांस नंबर करने के लिए वापस आए.

https://www.instagram.com/p/Bqb23H6nWMh/

माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा,आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सुपरस्टार शामिल है. इस फिल्म की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो रही हैं. फिल्म कंलक की कहानी 1940 की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है. यह फिल्म देश के विभाजन पर आधारित है.

Tags

Advertisement