Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan On Kalank Failure: कलंक की असफलता पर वरुण धवन ने कह दी ये बात

Varun Dhawan On Kalank Failure: कलंक की असफलता पर वरुण धवन ने कह दी ये बात

Varun Dhawan On Kalank Failure: वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म कलंक की भारी असफलता ने वरुण को थोड़ा मुश्किल में डाल दिया है. एक वीडियो में वरुण ने फिल्म की असफलता पर बात करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस पर क्या बोलू. ये मेरी समझ से बाहर है. मैं अपनी प्रतिक्रिया तक जाहिर नहीं कर पा रहा हूं. बस इतना कह सकता हूं कि मैंने फिल्म को काफी समय दिया है और फिर भी ऐसा कुछ हुआ तो ये बहुत दुखद है.

Advertisement
Varun Dhawan On Kalank Failure
  • April 30, 2019 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म कलंक की भारी असफलता ने वरुण को थोड़ा मुश्किल में डाल दिया है. दरअसल, वरुण ने हाल ही में जारी एक वीडियो में फिल्म को लेकर खुलासा किया. मल्टीस्टारर ये पीरियड ड्रामा फिल्म वरुण धवन के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जो सुपर फ्लॉप गई है और अब वरुण धवन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाहिर करें. वास्तव में कलंक की रिलीज के एक हफ्ते बाद वरुण वन का 32 वां जन्मदिन था और उनके दोस्तों ने ये तैय किया कि वो बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को वरुण से दूर ही रखेंगे.

वहीं वरुण के दोस्तों के तैय अनुसार वे वरुण धवन को उनके बर्थडे पर थाईलैंड ले गए, जहां वरुण धवन ने मय थाई, थाई बॉक्सिंग में फुकेट के रटाचाई मुई थाई जिम में एक्सर्साइज करते हुए देखे गएं. साथ ही वरुण ने अनुभव को चुनौतीपूर्ण और भीषण, लेकिन पूरी तरह से इसके लायक बताया. साथ ही वरुण धवन ने आगे कहा कि मेरे 32 वें जन्मदिन है. लेकिन मैं आज आपको अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कंलक के बारे में कुछ बताना चाहता हूं.

वरुण धवन ने आगे बताया कि मुझे खुद ये समझ नहीं आ रहा कि ये सब कैसे हो गया. मैंने फिल्म को अपनी पूरी ईमानदार दी है. दिन-रात फिल्म के लिए काम किया है. लेकिन ये फिल्म वैसे चली नहीं जैसे मैंने सोचा था. इसने मुझे थोड़ा मुश्किल में डाल दिया, अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया कैसे जाहिर करूं. कई लोगों ने मुझसे इस फिल्म को लेकर बात की है और कहा कि दोबार इस मत दिखाना.

https://www.instagram.com/p/Bv9mwMYHPM-/

साथ ही वरुण धवन ने आगे कहते हैं कि मुझे नहीं पता मुझे इस बारे में क्या रहना चाहिए और क्या नहीं, लकिन असफलता भी जिंदगी का एक हिस्सा है. हालांकि मेरे दोस्त ने इस फिल्म के लिए मेरी पीठ जरूर थप-थपाई हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि अपना सामान बांध लो. फिर मैंने उनसे पूछा क्यों हम कहां जा रहे हैं ? उन्होंने कहा मय थाई. तो जल्दी अपना सामान बांधो हमारी फ्लाइट 1:25 की है. उसके बाद हमने उड़ान भरी और बाकी आप देख ही सकते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BwMThdShlvn/

साथ ही बता दें कि वरुण धवन ने ये वीडियो थाईलैंड में अपनी कार में सफर के दौरान बनाई. फिल्म कलंक में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहरा ने किया है.  

https://www.instagram.com/p/BwwH_-lhKxl/

https://www.instagram.com/p/Bw1Yt-Wh7YU/

https://www.instagram.com/p/Bw1AcgLBV36/

https://www.instagram.com/p/BwQ1tedhZe6/

Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर खत्म ही फिल्म सांड की आंख की शूटिंग, इमोशन पोस्ट के साथ सामने आई सेट से ये फोटो

Rishi Kapoor Health Update: ऋषि कपूर ने जीती कैंसर से जंग, फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने किया खुलासा

Tags

Advertisement