Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Destination: प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चले वरुण धवन, जोधपुर के उम्मेद पैलेस से करेंगे नताशा दलाल संग शादी !

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Destination: प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर चले वरुण धवन, जोधपुर के उम्मेद पैलेस से करेंगे नताशा दलाल संग शादी !

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Destination: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी दिसंबर में होने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि वरुण हर बार इस बात का खंडन करते दिखाई देते हैं. लेकिन सुनने में आ रहा है कि वरुण धवन की शादी के लिए जोधपुर के उम्मेद पैलेस को बुक किया गया है.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Destination
  • June 28, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि बार – बार वरुण इस बात से इंकार कर रहे हैं कि अभी उनकी शादी में लंबा वक्त है. हाल ही में खबरें आ रही थीं कि दिसंबर में वरुण धवन नताशा दलाल संग शादी कर लेंगे लेकिन वरुण धवन ने इस खबर का भी खंडन कर दिया . वहीं अब खबर आ रही है कि वरुण की शादी के लिए जोधपुर का उम्मेद पैलेस बुक कर लिया गया है और उनकी शादी दिसंबर में ही होगी. 

हालांकि की वरुण धवन और उनके परिवार की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी करवा चुके वेडिंग प्लानर मोटवानी इंटरटेनमेंट एंड वेडिंग ने हाल ही में उमेद पैलेस की एक बुकिंग की है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये तैयारी वरुण धवन के शादी की है. बॉलीवुड और फैशन फोटोग्राफर विरल भियानी ने इस बात की जानकारी दी है. 

https://www.instagram.com/p/BzPipd5HI8u/

काफी समय से वरुण धवन के शादी की चर्चा बॉलीवुड गलियारे से आ रही है, लेकिन हर बार वरुण अपने करियर का हवाला देकर शादी की खबरों को टाल देते हैं. खैर अब देखना होगा कि इस खबर में कितनी सच्चाई है. बता दें वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

स्ट्रीट डांसर 3 डी का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा और राघव जुआल नजर आएंगे. फिल्म से वरुण और श्रद्धा के कई लुक सामने आ चुके हैं. इसके अलावा वरुण फिल्म कुली नंबर 1 के सीक्वल में सारा अली खान संग रोमांस करते दिखाई देंगे. 

Nora Fatehi Varun Dhawan Street Dancer 3D: स्ट्रीट डांसर एक्ट्रेस नोरा फतेही ने वरुण धवन के साथ शेयर के की ये जबरदस्त पेटिंग

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर की रिलीज डेट टलने के पीछे ये है कारण

 

Tags

Advertisement