Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: नताशा दलाल के लिए बुरी खबर, ब्वॉयफ्रेंड वरुण धवन के पिता डेविड धवन नहीं चाहते डेस्टिनेशन वेडिंग

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: नताशा दलाल के लिए बुरी खबर, ब्वॉयफ्रेंड वरुण धवन के पिता डेविड धवन नहीं चाहते डेस्टिनेशन वेडिंग

Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: खबरें हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल इल साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं. कहा जा रहा था कि दोनों एक डेस्टीनेशन वेडिंग करेंगे. खबरों की मानें तो वरुण धवन के माता-पिता डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding
  • March 13, 2019 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. हाल ही में वरुण धवन के माता-पिता आकाश अंबानी की शादी के रिसेप्शन में अपनी होने वाली बहू नताशा दलाल के साथ दिखे. ये उन लोगों की साथ में पहली आधिकारिक उपस्थिति थी. लेकिन खबरें हैं कि वरुण धवन के माता-पिता नताशा दलाल के डेस्टीनेशन वेडिंग के विचार से बहुत खुश नहीं हैं. खबरों के मुताबिक नताशा दलाल मालदीव में एक खूबसूरत बीच सेट-अप पर शादी करने की ख्वाहिश रखती हैं.

यहां तक कि वरुण धवन को भी नताशा का ये आइडिया पसंद है. लेकिन वरुण धवन के माता-पिता को लगता है कि विदेश में शादी के लिए जाना बेहद परेशानी भरा होगा और इसलिए वो भारत में ही शादी करवाना पसंद कर रहे हैं. शादी करने वाले सभी जोड़े अपनी शादी को बिल्कुल परफेक्ट बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो कई दिनों तक तैयारी भी करते हैं. खबरों की मानें तो वरुण और नताशा भी अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. वरुण धवन के फैंस भी शादी की फोटो देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

हालांकि वरुण धवन ने अभी अपनी शादी के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन अब वरुण धवन नताशा के बारे में कुछ पूछे जाने पर जवाब देने से पीछे भी नहीं हटते. वरुण धवन ने कॉफी विद करण 6 में कहा था, ‘मैं उसके (नताशा) के साथ हूं क्योंकि उसका अपना अलग व्यक्तित्व है, उसकी अपनी आवाज है जो उन चीजों के साथ सुपर मजबूत है जो वह करना चाहती है और जिन चीजों को वह जीवन में हासिल करना चाहती है और उसके साथी के रूप में मैं उसके साथ हूं.’

Malaika Arora Arjun Kapoor Wedding: अप्रैल में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर सकते हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

Kareena Kapoor Trolls: क्यों लोग करीना को घमंडी बोलते हैं, इस बात का करीना कपूर खान ने किया खुलासा

https://www.instagram.com/p/Bp41z-iHrQF/

https://www.instagram.com/p/BmF2N6jgK3_/

Tags

Advertisement