Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Latest Video: स्ट्रीट डांसर 3 शूटिंग के दौरान बैक फिल्प मारना वरुण धवन को पड़ा भारी, वीडियो में सुनाई आपबीती

Varun Dhawan Latest Video: स्ट्रीट डांसर 3 शूटिंग के दौरान बैक फिल्प मारना वरुण धवन को पड़ा भारी, वीडियो में सुनाई आपबीती

Varun Dhawan Latest Video: वरुण धवन की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 इस साल 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. वरुण धवन फिल्म के साथ साथ अपने रोल में कोई कमी नही रखना चाहते, और अपनी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वरुण धवन ने बैक फिल्प मारते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि, इस कड़ी मेहनत से उनके शरीर में काफी दर्द भी हो रहा है.

Advertisement
varun dhawan preparing too hard for street dancer 3, watch video
  • February 8, 2019 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 के फर्स्ट लुक रिलीज किए. कोरियोग्राफर डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताई जा रही है और वरुण धवन भी फिल्म में अपने रोल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन अपने बेस्ट डांस मूव्स दिखाने के लिए जोरदार तैयारी कर रहे है जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वरुण धवन ने अपने अकाउंट पर शूटिंग से पहले के कुछ वीडियो पोस्ट किए है जिसमें वरुण धवन बैक फिल्प मारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण धवन बड़ी आसानी से बैक फ्लिप करते दिखाई दे रहे हैं जिसने उनके फैन्स को चौंका दिया है. वही कैप्शन में भी वरुण धवन ने इस बैक फ्लिप को करते हुए लिखा है कि उन्हें पूरे शरीर में कितना दर्द हो रहा है. एक के बाद स्लो मोशन में बैक फिल्प करते वरुण धवन को देख फैन्स उनके इस अवतार को देखने के लिए अब और इंतजार नही कर पा रहे है.

https://www.instagram.com/p/Btm2iEUHmqj/?utm_source=ig_embed

वरुण धवन इससे पहले भी रेमो डिसूजा के साथ डांस फिल्म एबीसीडी 2 में नजर आए थे और अपनी डांसिंग स्कील्स से फैन्स को इंप्रैस कर चुके हैं. 8 नवंबर 2019 को रिलीज हो रही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में वहीं पुराने कलाकारों के साथ फेमस डांसर शक्ति मोहन की भी एंट्री हो चुकी है. इस फिल्म के साथ ही वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म कलंक के लिए भी काफी एक्साइटेड है.

Varun Dhawan Alia Bhatt Kalank: थलाईवा रजनीकांत की फिल्म जॉनी उस्ताद से ली आलिया भट्ट और वरुण धवन ने कलंक के लिए इंस्पीरेशन

Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन- श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

https://www.youtube.com/watch?v=JvmFJ4uWihk

https://www.instagram.com/p/BtfbFJ5nH1y/

https://www.instagram.com/p/Bthp490nCZB/

https://www.instagram.com/p/BtdYv1UnTqr/

https://www.instagram.com/p/Btc7eyon0kU/

Tags

Advertisement