Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Latest Photo: डांसिंग पोज में वरुण धवन का जलवा, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही संग लंदन में स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग में हैं व्यस्त

Varun Dhawan Latest Photo: डांसिंग पोज में वरुण धवन का जलवा, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही संग लंदन में स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग में हैं व्यस्त

Varun Dhawan Latest Photo: डांसिंग पोज में वरुण धवन का जलवा लंदन से शेयर की एक फोटो का है. स्ट्रीट डांसर 3D के लिए वरुण धवन ने खासी मेहनत की है. फिल्म के पोस्टर में उनके लुक से साफ है कि वो एक डांसर के रोल के लिए उन्होंने खुद को पूरा तैयार किया है. फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग का पहला चरण पंजाब में शूट हुआ था जिसके वीडियोज और फोटोज वरुण धवन पहले भी शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Latest Photo
  • February 13, 2019 12:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और स्ट्रीट डांसर 3D की पूरी टीम इन दिनों लंदन में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. स्ट्रीट डांसर 3D डायरेक्टर- कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की एक डांस फिल्म हैं और वरुण धवन और श्रद्धा कपूर फिल्म में लीड रोल में हैं. वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर लंदन से एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक डांसिंग पोज में दिख रहे हैं. बीच सड़क पर खुले हाथ वरुण का ये डांसिंग पोज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. अपने टोज पर खड़े वरुण धवन इस फोटो के साथ अपने फैन्स को ये भी बता रहे हैं कि इस बार स्ट्रीट डांसर 3D में उनकी डांसिंग और भी दमदार होने जा रही है. वरुण धवन इससे पहले भी रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD 2 में नजर आ चुके है.

स्ट्रीट डांसर 3D एक डांसिंग फिल्म है और फिल्म का क्लाइमेक्स डांसिंग सीक्वेंस लंदन में फिल्माया जा रहा है. जिसके लिए इन दिनों फिल्म के स्टारकास्ट वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और डायरेक्टर रेमो डिसूजा सहित लगभग पूरी टीम वहीं है. फिल्म में वरुण धवन की अपोजिट श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म के सेट से कल ही एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी जिसमें वो रेमो डिसूजा के साथ नजर आ रहीं थी.

स्ट्रीट डांसर 3D के लिए वरुण धवन ने खासी मेहनत की है. फिल्म के पोस्टर में उनके लुक से साफ है कि एक डांसर के रोल के लिए उन्होंने खुद को पूरा तैयार किया है. फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग का पहला चरण पंजाब में शूट हुआ था जिसके वीडियोज और फोटोज वरुण धवन पहले भी शेयर कर चुके हैं. भूणष कुमार के प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D के बारे में साफ किया गया है कि इसे ABCD सीरीज की फिल्म न माना जाए. यह पूरी तरह से अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है.
Varun Dhawan Latest Video: स्ट्रीट डांसर 3 शूटिंग के दौरान बैक फिल्प मारना वरुण धवन को पड़ा भारी, वीडियो में सुनाई आपबीती
Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन – श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

https://www.instagram.com/p/Btyi3cNnKtZ/
https://www.instagram.com/p/BtfbFJ5nH1y/
https://www.instagram.com/p/Btc7eyon0kU/

Tags

Advertisement