Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Katrina Kaif ABCD 3 Shooting: वरुण धवन और कैटरीना कैफ स्टारर ABCD 3 की शूटिंग अप्रैल में होगी शुरू

Varun Dhawan Katrina Kaif ABCD 3 Shooting: वरुण धवन और कैटरीना कैफ स्टारर ABCD 3 की शूटिंग अप्रैल में होगी शुरू

Varun Dhawan Katrina Kaif ABCD 3 Shooting: वरुण धवन और कैटरीना कैफ अप्रैल में फिल्म ABCD 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भारत में होगी वहीं अगले शेड्यूल की शूटिंग विदेश में होगी. इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा हैं. रेमो डिसूजा इससे पहले एबीसीडी 2 फिल्म का निर्माण कर चुके हैं. एबीसीडी 3 बड़े बजट की डांस फिल्म है. ये फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Varun Dhawan Katrina Kaif ABCD 3 Shooting: Actor Varun Dhawan and Katrina Kaif will Start ABCD 3 Shooting in april 2019
  • December 2, 2018 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर वरुण धवन और फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी फिल्म ABCE 3 की शूटिंग नए साल पर होगी. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा की एबीसीडी 2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपुर मुख्य भूमिका में थे. एबीसीडी 3 की शूटिंग को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. वहीं सूत्रों के मुताबिक अब इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. ये फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

डांस कॉम्पटिशन पर आधारित इस फिल्म में मु्ख्य भूमिका में वरुण धवन नजर आएंगे. वहीं कैटीरीना कैफ इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगीं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में एक और महिला चरित्र की जरूरत है जिसके लिए फिल्म मेकर्स तलाश कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भारत में होगी. वहीं अगले शेड्यूल की शटिंग लंदन में होगी. बताते चलें ये साल की सबसे बड़ी डांस फिल्म होगी. एबीसीडी 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं टी सीरीज के भूषष कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म एबीसीडी के डॉयलाग फरहाद ने लिखे हैं.

मौजूदा समय में वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इन दोनों स्टार्स के अलावा कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अपने अभिनय के जलवे रुपहले पर्दे पर बिखेरंगे. वहीं कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: ईसाई शादी से मिसेज जोनास बनी प्रियंका चोपड़ा आज हिंदू रीति-रिवाज से बनेंगी श्रीमती निक जोनास

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: मेहंदी सेरेमनी में निक जोनास ने अपनी हथेली में प्रियंका चोपड़ा के लिए ये क्या लिख लिया

https://youtu.be/QIk9dInFL9Y

Tags

Advertisement