Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Kalank Shoot Wrap Up Photo: कलंक के सेट से वरुण धवन ने शेयर की अपनी आखिरी फोटो, आलिया भट्ट के लिखा इमोशनल पोस्ट

Varun Dhawan Kalank Shoot Wrap Up Photo: कलंक के सेट से वरुण धवन ने शेयर की अपनी आखिरी फोटो, आलिया भट्ट के लिखा इमोशनल पोस्ट

Varun Dhawan Kalank Shoot Wrap Up Photo: एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी फैन्स की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. एक के बाद एक तीन हिट फिल्मों में काम कर चुके वरुण धवन और आलिया भट्ट अब करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आने वाले है. फिल्म के सेट से वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ अपनी आखिरी फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने टीम और आलिया भट्ट के साथ बिताए पलों के बारें में भी लिखा जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

Advertisement
Varun Dhawan wraps up the film kalank shooting with alia bhatt
  • January 18, 2019 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर मोस्ट अवेटेडड फिल्म कलंक की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर फैन्स के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला था. लंबे समय से करण जौहर इस फिल्म पर काम करना चाहते थे और फिल्म की मल्टीस्टारर कास्ट को देख फैन्स अब इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे है. हालांकि, फिल्म के सेट से वरुण धवन, आलिया भट्ट समते तमाम स्टार्स अपनी फोटो शेयर कर फैन्स को फिल्म के बारे में हर अपडेट देते रहते है.

वहीं अब एक्टर वरुण धवन ने फिल्म के सेट से अपनी आखिरी फोटो शेयर की है. अपनी पंसदीदा दोस्त और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन ने फोटो शेयर कर उनके साथ बिताए हर पल के बारे में खूबसूरत पोस्ट लिखा है. वरुण धवन और आलिया भट्ट एक साथ चौथी बार फिल्म कलंक में काम कर रहे है. इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में अपनी खूबसूरत जोड़ी से फैन्स के दिलों में पहले ही बस चुके है.

https://www.instagram.com/p/Bsw0CvCA0X0/

और अब कलंक में एक बार फिर आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी नजर आएगी जिसे लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड है. आलिया भट्ट के अलावा वरुण धवन फिल्म में अपने रोल को लेकर भी काफी उत्साहित है जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. और उनकी ये मेहनत इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई खून से लथपथ बॉडी को देखकर फैन्स साफ अंदाजा लगा सकते है. वरुण धवन के साथ ही आलिया भट्ट ने भी अपने रोल के लिए काफी पसीने बहाए है और दोनों ही अपने फैन्स को निराश नही करना चाहते.

Varun Dhawan In Bharat: सलमान खान की भारत में धीरुभाई अंबानी के रोल में नजर आएंगे वरुण धवन !

Remo DSouza Film: एबीसीडी 2 के बाद फिर रेमो डिसूजा की डांस मूवी में दिखेंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर

https://www.instagram.com/p/Bsw9Q2BHOTq/

https://www.instagram.com/p/Bqb23H6nWMh/

https://www.instagram.com/p/BqhghCrn_YO/

https://www.instagram.com/p/Bo1gZeHgdvg/

https://www.instagram.com/p/BoxwjWrAxX4/

Tags

Advertisement