बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कलंक से वरुण धवन का नया लुक सामने आया है. कलंक से सामने आया वरुण धवन का यह नया लुक बेहद दमदार है. जफर के अवतार में वरुण धवन का दमदार लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले शनिवार को कलंक का नया गाना ऐरा गैरा गाना रिलीज किया गया था. कलंक के ऐरा गैरा सॉन्ग में कृति सेनन वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ आइटम नंबर करती दिख रही हैं. बता दें कि वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है और फिल्म की रिलीज से सिर्फ 2 दिन पहले ही वरुण का यह नया लुक जारी किया गया है.
कलंक के इस नए पोस्टर में वरुण धवन एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आ रहे हैं. एंग्री यंग मैन के लुक में वरुण धवन सिक्स पैक एब्स शो ऑफ करते दिख रहे हैं. जफर के अवतार में वरुण धवन का यह लुक लोगों का काफी पसंद भी आ रहा है. इससे पहले वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कृति सेनन का गाना ऐरा गैरा रिलीज हुआ था. कलंक का ऐरा गैरा सॉन्ग एक आइटम नंबर है, जिसमें लुका छिपी स्टार कृति सेनन स्पेशल नंबर करती दिखी हैं.
इसके अलावा रविवार को कलंक की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म के सभी स्टार कास्ट के अलावा डेविड धवन, कुणाल खेमू, शशांक खेतान, सरोज खान, श्वेता बच्चन, मनीष मल्होत्रा, हितेन तेजवानी और उनकी अपनी पत्नी गौरी भी पहुंची थीं. हाल ही में कलंक का का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. कलंक के दूसरे ट्रेलर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. जिसके बाद से इस दमदार कहानी को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ा दी है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…