नई दिल्ली : वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। कालिस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है। अब जल्द ही दर्शकों को इस […]
नई दिल्ली : वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। कालिस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है। अब जल्द ही दर्शकों को इस फिल्म के टीजर का रिलीज होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स इस महीने (अक्टूबर) के आखिरी हफ्ते में इस फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म डेट सामने नहीं आई है। वहीं ये भी जानकारी है कि डिजिटली रिलीज होने के साथ-साथ इस फिल्म का टीजर सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा। इसके लिए वरुण कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के कंधों पर सवार होने वाले हैं। दरअसल, ‘बेबी जॉन’ का टीजर इन दोनों एक्टर्स की फिल्मों के साथ ही सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के साथ टीजर जुड़े होने से बेबी जॉन को फायदा होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक से दो दिन में इसका टीजर सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को भेज दिया जाएगा।
वैसे भी ‘बेबी जॉन’ इस साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का हिस्सा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैक श्रॉफ भी हैं। जैकी इस पिक्चर के मुख्य विलेन हैं। इन सबके अलावा इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। वह कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। एटली ने सलमान के सीक्वेंस के निर्देशन की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें :-
सलमान खान की जिंदगी में तीन लॉरेंस की एंट्री, एक दोस्त, दूसरा फैन, तीसरा…