मुंबई: वरुण धवन अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। अभिनेता की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं इसी बीच वरुण ने साउथ सिनेमा में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की है। कुछ समय पहले वरुण गलता प्लस द्वारा आयोजित राउंड टेबल में शामिल हुए थे। इस दौरान वरुण ने कहा कि कई लोग उन्हें नॉर्थ एक्टर से ज्यादा साउथ अभिनेता मानते हैं, इसलिए वो साउथ फिल्मों में काम करना चाहेंगे।
निर्देशक करण जौहर ने खुलासा किया है कि वरुण साउथ की एक फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। इतना ही नहीं वो हैदराबाद या चेन्नई में रहना तक चाहते हैं। इस पर साउथ एक्टर कार्थी ने कहा कि वरुण उन्हें अपने इस इच्छा के बारे में पहले ही बता चुके हैं। इस पर वरुण ने कहा- ‘हमने भेड़िया फिल्म को तेलुगु में थोडेलू नाम से रिलीज़ किया। लॉन्च के दौरान मेरे एनर्जी लेवल और फिल्म च्वाइज को देखकर वहां के लोगों का मानना था कि आप नॉर्थ एक्टर से ज्यादा साउथ अभिनेता लगते हैं। मैं साउथ फिल्मों में जरूर काम करना चाहता हूँ।
पहले आपको बता दें, वरुण धवन इस फिल्म में भास्कर नाम का किरदार निभा रहे हैं। दिल्ली के भास्कर को अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो में रोड बनाने का प्रोजेक्ट सौंपा गया। ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लालच में भास्कर जंगलों के बीच से रास्ता निकालने की योजना बनाता है। हालांकि भास्कर को इसकी जानकारी नहीं होती जो प्रोजेक्ट उसे दिया गया है, वो वहां के लोगों की जिंदगी है। इस दौरान भास्कर की मुलाकात पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है, जो लोकल लोगों और भास्कर के बीच कम्यूनिकेटर का काम करता है। इसी बीच पांडा उन्हें एक अफवाह ‘विषाणु’ के बारे में बताता है, फिर उसे पता चलता है कि जंगल में एक ‘विषाणु’ रहता है। वो विषाणु उन लोगों का शिकार करता है, जो जंगल को हानि पहुंचाते हैं। जंगल में काम कर रहे भास्कर भेड़िये की चपेट में आ जाता है और बचते-बचाते उसे भेड़िया काट लेता है। इस इंसिडेंट के बाद भास्कर की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। दरअसल इसके बाद भास्कर के अंदर भेड़िया की शक्ति आ जाती है। इस मुसीबत से बचने के लिए जनार्दन (अभिषेक बनर्जी), जेमिन (पालिन कबाक) और वेट डॉक्टर (कृति सेनन) उसकी मदद करते हैं। अब क्या भास्कर फिर से आम इंसान बन पाएगा ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…