Varun Dhawan Injured: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी अगले साल 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. वहीं वरुण धवन के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, फिल्म के लिए डांस प्रैक्टिस के दौरान वरुण धवन घायल हो गए हैं, जी हां, उनके घुटने में चोट आई है. फिलहाल वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रहे हैं. दोनों ने अफ्रीका, जर्मनी, ब्रिटेन में फिल्म की शूटिंग की है. साथ ही बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी कंगना रनौत की फिल्म पंगा के साथ क्लैश कलने वाली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने स्टार वरुण धवन जल्द ही रेमो डिसूजा की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वरुण डांस प्रैक्टिस में अपना खून-पसीना बहा रहे हैं. वरुण ने फिल्म के लिए कई डांस मूव्स और कई तरह के डांस स्टाइल सीख रहे हैं और हमें यकीन है कि वरुण जितनी मेहनत कर रहे हैं फिल्म के लिए ये फिल्म जरूर सफल होगी. वहीं फिलहाल वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म के क्लाइमेक्स शूट कर रहे हैं. साथ ही दोनों इस फिल्म की शूटिंग अफ्रीका, जर्मनी और ब्रिटेन में की है.
वहीं सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो वरुण धवन ने फिल्म के लिए डांस फॉर्म की रिहर्सल करते हुए अपने घुटने को घायल कर लिया है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए मिरर को बताया कि वह शहरी और स्ट्रीट हिप-हॉप डांस प्रैक्टिस करते हुए घायर हो गए. साथ ही उसने बताया कि मंगलवार को यूके में राहुल शेट्टी, धर्मेश और टशन के साथ रिहर्सल करते हुए उन्होंने अपने घुटने को घायल कर लिया, लेकिन वरुण धवन ने ब्रेक लेने से मना तकर दिया और अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा.
https://www.instagram.com/p/BzsQC6vBXBd/
https://youtu.be/KLOCgfYA_Ho
खैर हम आशा करते हैं कि वरुण धवन जल्द ठीक हो जाए और अपने समय से फिल्म के अंतिम शेड्यूल को खत्म करेंगे. फिल्म में वरुण धवन ने भारत के डांसर का किरदार निभाया है, जो लंदन में पला-बड़ा है. वहीं फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की बात करें तो, फिल्म में प्रभु देवा, नोरा फतेही, सोनम बाजवा, शक्ति मोहन, वर्तिका झा, धर्मेश यलैंडे, पुनीत पाठक और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. साथ ही बता दें कि फिल्म को 3 डी में शूट किया गया है और बाद में 4DX में बदल दिया गया है.
https://www.instagram.com/p/BzKzGXnB2-n/
https://www.instagram.com/p/BzSTi0ABhgT/
https://www.instagram.com/p/By4bDgjB6TO/
इसके साथ ही बता दें कि ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इसके साथ ही वरुण धवन की इस फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की फिल्म पंगा के साथ होगा. अब ये देखना काफी रोमांचक होगा कि दोनों फिल्मों में से दर्शकों के दिलों पर कौनसी फिल्म राज करेगी और किसे फैंस का प्यार मिलेगा.
https://www.instagram.com/p/ByRl2WRhT7f/
https://www.instagram.com/p/BxoVs3fBXlO/
https://www.instagram.com/p/BxgpiWmBnWI/
https://www.instagram.com/p/Bx-R-lbpK0X/?utm_source=ig_embed