Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Injured At VD18 Set: वरुण धवन को VD18 के सेट पर चौथी बार लगी चोट, खुद बताई दास्तां

Varun Dhawan Injured At VD18 Set: वरुण धवन को VD18 के सेट पर चौथी बार लगी चोट, खुद बताई दास्तां

नई दिल्ली: वरुण धवन इन दिनों साउथ के फिल्म(Varun Dhawan Injured At VD18 Set) डायरेक्टर एटली कुमार की अनटाइटल्ड फिल्म वीडी 18 की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि उनकी फिल्म की शूटिंग केरला में चल रही है। शूटिंग करते वक्त एक्टर के पैर पर चोट लग गई है। इस दौरान एक्टर ने अपने […]

Advertisement
Varun Dhawan Injured At VD18 Set: वरुण धवन को VD18 के सेट पर चौथी बार लगी चोट, खुद बताई दास्तां
  • December 26, 2023 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: वरुण धवन इन दिनों साउथ के फिल्म(Varun Dhawan Injured At VD18 Set) डायरेक्टर एटली कुमार की अनटाइटल्ड फिल्म वीडी 18 की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि उनकी फिल्म की शूटिंग केरला में चल रही है। शूटिंग करते वक्त एक्टर के पैर पर चोट लग गई है। इस दौरान एक्टर ने अपने जख्मी पैर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। मालूम हो कि वरुण धवन ‘वीडी 18’ के सेट पर चौथी बार घायल हुए हैं।

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

एक्टर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उनका पैर एक कुर्सी पर रखा हुआ है और उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है। वीडियो शेयर(Varun Dhawan Injured At VD18 Set) करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा कि शूटिंग पर एक और दिन…… #vd18। जानकारी दे दें कि वरुण ने अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और शूटिंग के अगले दिन ही वे सेट पर घायल हो गए थे।

पहले भी घायल हुए थे सेट पर

बता दें कि वीडी 18 की शूटिंग के दौरान सितंबर में भी वरुण धवन को चोट लगी थी। उस समय भी सेट पर वरुण का एक पैर जख्मी हो गया था। जिसके बाद उन्हें बर्फ के पानी की थेरेपी का सजेशन दिया गया था। तब उस समय उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एक वीडियो शेयर कर चोट लगने पर बात की थी और कहा था कि मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं मालूम कि मेरे पैर में चोट कैसे लगी।

यह भी पढ़े: Controversial Movies of Hollywood: हॉलीवुड की सबसे विवादित 5 फिल्में

Advertisement