Advertisement

महिला फैन ने मांगी वरुण धवन से सोशल मीडिया पर मदद, अभिनेता ने लिया तुरंत ‘एक्शन’

मुंबई : वरुण धवन की फैन फॉलोविंग का जवाब नहीं हैं। दर्शक उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। इसी बीच वरुण धवन की एक फीमेल फैन ने हाल ही में उन्हें ट्विटर पर टैग कर मदद की अपील की। गुजरात की रहने वाली महिला ट्विट करते हुए लिखती है कि वो और उसकी मां कई […]

Advertisement
महिला फैन ने मांगी वरुण धवन से सोशल मीडिया पर मदद, अभिनेता ने लिया तुरंत ‘एक्शन’
  • June 7, 2022 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : वरुण धवन की फैन फॉलोविंग का जवाब नहीं हैं। दर्शक उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। इसी बीच वरुण धवन की एक फीमेल फैन ने हाल ही में उन्हें ट्विटर पर टैग कर मदद की अपील की। गुजरात की रहने वाली महिला ट्विट करते हुए लिखती है कि वो और उसकी मां कई सालों से घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। लड़की ने अपने पिता पर मारपीट करने और शराब पीने का आरोप लगाया। जिस पर वरुण ने रियेक्ट करा और कहा ‘ये बेहद गंभीर मामला बताया है’।

 

फैन ने मांगी वरुण से मदद

अभिनेता को टैग करते हुए महिला ने लिखा, “सर, मेरे पिता मां को बहुत मारते हैं और गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं’।उन्होंने हमें कई दिनों तक खाना भी नहीं खाने दिया है।साथ ही उसने बताया उसके पिता रोज शराब पीकर मारपीट करने लगते हैं। और ऐसा कई सालों से चलता आ रहा है।उसने कई और ट्विट्स में कहा, पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद उसके पिता को कुछ ही घंटो में लॉक अप से छोड़ दिया गया था।

varun dhawan female fan

 

वरुण ने किया वादा

वरुण ने ट्विट कर उस महिला को हेल्प करने की तसल्ली दी है । एक्टर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “यह बहुत गंभीर मामला है और ऐसा सच है तो मैं आपकी मदद जरूर करुंगा।साथ ही वहां के पुलिस अधिकारियों से भी बात करुंगा।”

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ 24 जून को रिलीज होने वाली हैं । फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली लीड रोल में हैं। बात करें फिल्म के निर्देशन की तो वो राज मेहता ने की है। इसके अलावा वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फिल्म में नजर आएंगे।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement