नई दिल्ली: हाल ही में वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें वरुण धवन होटल में काम करते नजर आए. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया. अक्टूबर के लिए वरुण धवन ने जमकर मेहनत की है. शूटिंग के दौरान कई कई दिनों तक वो सोते नहीं थे जिसका जिक्र वो पहले कर चुके हैं. अब रुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके देखने के बाद आपको पक्का यकीन हो जाएगा कि वाकई वरुण ने इस फिल्म में अपने किरदार में परफेक्शन लाने के लिए कितनी मेहनत की है.
वरुण धवन इस वीडियो में टॉयलेट साफ करने से लेकर मच्छर मारने तक का काम करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एक जगह वो इस काम से परेशान होते हुए भी दिखाई दे रहा है जिसमें वो ये बोलते नजर आ रहे हैं कि क्या हम यही काम करने के लिए आए हैं. खैर वरुण धवन एक बेहतरीन एक्टर हैं ये उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से साबित किया है. बता दें फिल्म इस फिल्म से 20 वर्षीय मॉडल बनिता संधू अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने जा रही हैं.
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ‘अक्टूबर’ रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में वरुण एक प्यारे और शरारती लड़के की भूमिका में हैं, जो आतिथ्य उद्योग में शामिल होने की कोशिश करता है. फिल्म में वह होटल प्रबंधन छात्र की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने इसके लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
21 साल की उम्र में सनी लियोनी के साथ हुआ था कुछ ऐसा जिसने ला दिया उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव
भारत में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नहीं कैटरीना कैफ करेंगी रोमांस!
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…