मुंबई: करण जौहर की अगली फिल्म ‘कलंक’ का सभी स्टार कास्ट के साथ हाल ही में ऐलान किया गया है. फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि महज 4 दिन के अंदर कलंक का एक गाना भी शूट कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म कलंक का यह गाना वरुण धवन के ऊपर फिल्माया गया है. वरुण धवन पर फिल्माए गए इस गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है. लेकिन फिल्म कलंक के इस गाने में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट या सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि बॉलीवुड की दूसरी हॉट एक्ट्रेस थिरकती नजर आएंगी. ये हॉट एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि किआरा आडवानी है.
जी हां ‘कलंक’ के इस गाने पर वरुण धवन के साथ किआरा आडवानी डांस करती हुई दिखेंगी. वरुण धवन के साथ किआरा आडवानी इस गाने में एक स्पेशल अपीयरेंस हैं, जो कि गाने में कुछ समय के लिए नजर आएंगी. इसके अलावा पूरा गाना वरुण धवन पर फिल्माया गया है. खबरों की मानें तो अभी तक कलंक के इस गाने सिर्फ कम्पोजर्स के रफ गाने पर शूट किया गया है. हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन मूवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वरुण धवन का एक वीडियो पोस्ट किया गया था.
वरुण फिल्म में अपने रोल के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. आधी रात को वरुण बॉक्सिंग कर रहे हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं. एक बार फिर फैंस को संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी देखने को मिलेगी. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि फिल्म में माधुरी के होने की वजह से संजय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. वहीं करण पहले इस फिल्म में श्रीदेवी को साइन करना चाहते थे लेकिन उनके निधन के बाद उन्होंने माधुरी को फिल्म ऑफर की.
फिलहाल निर्माताओं ने अभी फिल्म से किसी भी एक्टर के रोल का खुलासा नहीं किया है. 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही फिल्म कलंक को करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. बता दें, करण जौहर ने पहले इस फिल्म का नाम शिद्दत रखा था. करण के पिता और प्रोड्यूसर यश जौहर फिल्म का प्री- प्रोडक्शन संभाल रहे थे. उनके पिता के अधूरे सपने को अब करण पूरा कर रहे हैं इसीलिए यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. वरुण और आलिया की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी है. फिल्म में पहली बार सोनाक्षी औसर आदित्य की जोड़ी बनाई गई है. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन करेंगे. अभिषेक इससे पहले आलिया और अर्जुन कपूर की फ़िल्म ‘2 स्टेट्स’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के फर्स्ट लुक ने किया टोटल धमाल, आ गई बीते दिनों की याद
वरुण धवन के इस वीडियो में देखिए ‘कलंक’ के लिए आधी रात को कैसे बहा रहे हैं पसीना
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…