Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Handsome Photo: कलंक प्रमोशन के दौरान येलो सूट में वरुण धवन का दिखा कूल और डैशिंग लुक, देखें फोटो

Varun Dhawan Handsome Photo: कलंक प्रमोशन के दौरान येलो सूट में वरुण धवन का दिखा कूल और डैशिंग लुक, देखें फोटो

Varun Dhawan Handsome Photo: आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक का प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान की वरुण धवन की कुछ फोटो सामने आई है जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

Advertisement
varun dhawan handsome photo
  • April 13, 2019 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के सभी कलाकार अभी इस फिल्म को सुपह डूपर हिट बनाने के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कलंक में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आएंगे. प्रमोशन के दौरान भी आलिया भट्ट और वरुण धवन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. फिलहाल वरुण धवन की एक हैडिंश फोटो फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान की सामने आई है. इस फोटो में वरुण येलो सूट में नजर आ रहे हैं साथ ही उन्होंने काला चश्मा पहन रखा है जो कि उनके लुक को और कूल बना रहा है. 

फिल्म कलंक में वरुण धवन जफर की भूमिका अदा कर रहे हैं वही आलिया भट्ट नूर का रोल प्ले कर रही हैं दोनों के रोमांस पर फिल्म कलंक हैं. कलंक के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. हाल ही में माधुरी दीक्षित का एक गाना तबाह हो गए रिलीज हुआ था जिसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था और आज फिल्म का एक आईटम नंबर भी रिलीज होने जा रहा है जिसमें कृति सेनन डांस करती दिखाई देंगी. इस गाने में कृति के साथ वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी डांस करते नजर आएंगे.   

https://www.instagram.com/p/BwMJbpQhmf5/

कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका प्रोड्क्शन उन्होंने किया है. फिल्म के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी दिखाई देगी जिसको लेकर फैंस खासे उत्सुक हैं. 

आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी वैसे को कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. अब कलंक में भी दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा. नूर और जफर की जोड़ी कलंक में आपका दिल जरूर जितेगी पूरी उम्मीद है. एक हफ्ते पहले से ही कलंक की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म को रिलीज से पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

कलंक अकेले बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने जा रही  है तो ऐसे में फिल्म की कमाई को काफी फायदा मिलेगा. वहीं पीरियड ड्रामा इस फिल्म के गाने, ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं उस पर से फिल्म के सितारे प्रमोशन से फिल्म को हिट बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. 

Kalank: आलिया भट्ट और वरुण धवन की कलंक से कृति सेनन का डांस सॉन्ग इस हफ्ते होगा रिलीज ! 

Kalank advance booking: 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक की शुरू हुई एडवांस बुकिंग

 

Tags

Advertisement