मुंबई. वरुण धवन सोशल मीडिया पर गाड़ी से बाहर निकल कर सेल्फी क्लिक करने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे. जिसके बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी थी आइंदा वो अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी. लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ई-साईकिलिंग करते हुए फोटो शेयर की थी. लेकिन वरुण धवन अपनी छवि सुधारने में लगता है नाकाम रह गए. क्योंकि उनके द्वारा ये तस्वीर शेयर करने के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
शुक्रवार को वरुण धवन ने ट्वीटर पर तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा था कि मेरी नई सवारी..जो मुंबई और हेल्थ दोनों के लिए बेहतरीन है. लेकिन वरुण धवन को इस फोटो के बाद ट्वीटर यूजर्स के जरिए ट्रोल किया गया. एक ट्रोलर ने लिखा कि पहले ई-चालान फिर ई-साईकिल. ऐसे ही कई ट्रोलर्स ने अजीबोगरीब ट्वीट कर वरुण की खींचाई की. इसी तरह जितेंद्र नाम के ट्वीटर हैंडल से वरुण धवन की फोटो पर कमेंट किया गया कि भाई हेलमेट लगा लो वरना खाली फोकट एक और चालान भरना पड़ेगा.
गौरतलब है कि हाल में ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वरुण धवन को चेताया गया था. मुंबई की सड़क पर वरुण अपनी कार से आधा शरीर बाहर निकालकर अपनी एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक कर रहे थे और इस काम के लिए मुंबई पुलिस ने लगा दी वरुण की क्लास लगाई थी. वरुण की इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने न केवल उन्हें चेतावनी दी है बल्कि उनके घर ई-चालान भी पहंचा दिया है. इस तस्वीर को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने एक्टर के जरिए लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की है.
जैकलीन फर्नांडिस की इस फोटो का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
मुंबई पुलिस ने वरुण धवन को लगाई जमकर फटकार रोड पर कर रहे थे ये गलत काम
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…