Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म सुई धागा के सेट पर मौजी हुए वरुण धवन, मस्ती के मूड में उड़ाई पतंग

फिल्म सुई धागा के सेट पर मौजी हुए वरुण धवन, मस्ती के मूड में उड़ाई पतंग

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से वरुण धवन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस वक्त भोपाल में चल रही हैं. 28 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्कीन पर साथ नजर आएगी जिसमें दोनों का देसी लुक अभी से फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं.

Advertisement
  • February 24, 2018 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वरुण दर्जी मौजी का किरदार निभाएंगे वहीं उनकी पत्नी अनुष्का ममता के रोल में हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने खूब सारी बुनकरों से चंदेरी की साड़ियां खरीदी. साथ ही दोनों ने हस्त कला के बारे में बारीकी से जाना है. यह फिल्म मेक इन इंडिया पर आधारित है. इस फिल्म में हस्तकला पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वरुण ने फिल्म के सेट से एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो छत पर खड़े पतंग उड़ा रहे हैं.

शूटिंग के बीच में मौजी काफी लंबे समय बाद पतंग उड़ा कर मस्ती कर रहे हैं. बता दें पहली बार फिल्म सुई धागा में वरुण और अनुष्का की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी. फिल्म में दोनों का लुक एकदम देसी है. फिल्म सुई धागा 28 सिंतबर 2019 को रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया कर रहे हैं. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही हैं. वरण धवन का देसी मूंछो वाला लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं, वहीं अनुष्का शर्मा भी पहली बार बिल्कुल देसी अवतार में दिखाई देंगी. अपने ग्लैमरस स्टाइल से उलट अनुष्का को इस अवतार में देखने के लिए विराट कोहली भी उत्साहित होंगे. बता दें, फिलहाल अनुष्का अपनी होम प्रोडक्शन की पहली हॉरर फिल्म परी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. 2 मार्च होली के दिन रिलीज हो रही फिल्म में फैंस अनुष्का को पहली बार भूत के किरदार में देखेंगे. अब तक फिल्म के कई टीजर और पोस्टर रिलीज हो चुके है जिसमें अनुष्का बेहद डरावनी लग रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bfiso2Ag686/?hl=en&taken-by=varundvn

अनुष्का शर्मा का ये जवाब देख विराट कोहली का बन जाएगा दिन, कहा- आई मिस यू टू माय लव

Pari New Poster Release: अनुष्का शर्मा ने दिखा दिया कैसे होगी उनकी फिल्म परी, डरावनेपन की सारी हदें पार

करण जौहर और वरुण धवन की फिल्म रणभूमि का ऐलान, दिवाली 2020 के मौके पर होगी रिलीज

 

Tags

Advertisement