सुई धागा फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा सीख रहीं हैं कढ़ाई बुनाई

Sui Dhaaga: बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा में अनुष्का का पहला लुक सामने आया. अनुष्का कपड़े पर कढ़ाई करती नजर आ रही है. फिल्म में अनुष्का एक आत्मनिर्भर महिला की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 2018 गांधी जयंती पर रिलीज होगी. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं.

Advertisement
सुई धागा फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा सीख रहीं हैं कढ़ाई बुनाई

Aanchal Pandey

  • January 29, 2018 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एकतरफ विराट कोहली अपने मैच में बिजी है तो वहीं अनुष्का लोगो को नई कहानी सुनाने को तैयार है. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सुई धागा में अनुष्का का पहला लुक सामने आया है. फिल्म में अनुष्का एक आत्मनिर्भर महिला की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में अनुष्का कपड़े पर कढ़ाई करती नजर आ रही है. वहीं कैप्शन में अनुष्का ने कैप्शन लिखा कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी – सुई धागा. फिल्म में अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाने के लिए अनुष्का इन दिनों सीख रही है कढ़ाई.

इससे पहले वरुण धवन ने फिल्म में अपने किरदार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें वरुण धवन दर्जी की भूमिका में हैं और सिलाई मशीन पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है “हाथ पैर का मेल गुरु, ‘सुई धागा’ का खेल शुरू.

बता दें कि फिल्म सुई धागा में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. यश राज बैनर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अनुष्का एक बार फिर यश राज बैनर के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया पर निर्भर कहानी है. फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया निर्देशित कर रहे हैं.
‘डायरेक्टर-प्रड्यूसर की इस जोड़ी ने ‘दम लगा के हइशा’ जैसी हिट में साथ काम कर चुकी है. फिल्म 2018 गांधी जयंती पर रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BehSNZ-AQTs/?taken-by=anushkasharma

ये भी पढ़े

आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने इंटरनेशनल कस्टम डे सेलिब्रेशन समारोह में लगाए चार चांद

लग्जरी कार Audi Q7 की मालकिन बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, जानिए क्या हैं विशेषताएं

Tags

Advertisement