बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन के चाहने वालों की कमी नहीं हैं. बॉलीवुड सेलेब्स को फैंस से मिलने वाला प्यार भी काफी पसंद आता है. लेकिन फैन की दीवानगी जब हद से ज्यादा बढ़ जाए तो एक खतरे की घंटी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ वरुण धवण के साथ. दरअसल, वरुण धवन के घर के बाहर कुछ दिनों से एक लड़की चक्कर काट रही थी. कई बार उसने गार्ड से वरुण से मिलने को लेकर जिद भी की. लेकिन वो नाकामयाब हो गई. वरुण धवन से ना मिलने से फैन इतनी नाराज हो गई कि उसने खुद को चोट पहुंचाने की बात कह दी. यहां तक की उसने वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी वरुण धवन के गार्ड्स ने दी. उन्होंने बताया कि एक लड़की पिछले कुछ दिनों से घर के बाहर चक्कर काट रही थी. बता दें वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म कलंक के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं. घटना वाले दिन वरुण धवन जब वापस घर आए तो, उस फैन ने फिर से वरुण से मिलने की जिद की. लेकिन उस समय वरुण काफी थके हुए थें और आराम करना चाहते थें. फैन की जिद पूरा न होने पर उसने हंगामा करना शुरु कर दिया.
हंगामा ज्यादा होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काबू किया. वरुण ने सारी बात पुलिस को बताई. शनिवार रात सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामले को दर्ज किया गया. इस मामले के बाद पुलिस का कहना है कि वरुण धवन के स्टेटमेंट के बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मालूम हो कि फिलहाल वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म कलंक को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. इस घटना के बाद वरुण धवन काफी परेशान हैं.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…