बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म हो गई हैं. वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म के रैपअप की कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं खबर ये भी आ रही है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने से कुछ घंटे पहले वरुण धवन सेट पर बेहोश हो गए. वरुण की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. अपनी खराब सेहत की जानकारी वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. खराब सेहत के बावजूद वरुण शूटिंग कर रहे थे और इसी वजह से कमजोरी के चलते सेट पर वो बेहोश हो गए.
वरुण धवन को कोल्ड और तेज फीवर काफी दिनों से था लेकिन तबीयत खराब में भी वो बिल्कुल भी आराम नहीं कर रहे थे. 11 12 घंटे काम करने से उनकी सेहद ज्यादा ही खराब हो गई जिसके चलते वो बेहोश हो गए. खैर फिलहाल वरुण के फैंस फ्रीक ना करें वो बिल्कुल ठीक हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण, श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, और प्रभु देवा भी नजर आएंगे.
स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 का सीक्वेल बताई जा रही है. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई थीं. पंजाब से लेकर दुबई और लंदन में फिल्म की शूटिंग हुई है और फाइन शूटिंग फिल्म की मुंबई में की गई है.
स्ट्रीट डांसर अगले साल 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस खासे उत्सुक हैं. फिल्म के लिए वरुण ने काफी मेहनत की है जो कि आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. नोरा फतेही पहली बार इस डांस फिल्म का हिस्सा बन रही है. फिल्म से वरुण श्रद्धा कपूर के लुक सामने आ चुके हैं. नोरा और वरुण ने हाल ही में अपने डांस की एक झलके देते हुए फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया था.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…