Varun Dhawan Faints on the Sets of Street Dancer: वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म हो गई हैं. वरुण धवन ने फिल्म के रैपअप की फोटो शेयर की हैं. वहीं खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने से कुछ देर पहले वरुण सेट पर बेहोश हो गए थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग खत्म हो गई हैं. वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म के रैपअप की कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं खबर ये भी आ रही है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने से कुछ घंटे पहले वरुण धवन सेट पर बेहोश हो गए. वरुण की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. अपनी खराब सेहत की जानकारी वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. खराब सेहत के बावजूद वरुण शूटिंग कर रहे थे और इसी वजह से कमजोरी के चलते सेट पर वो बेहोश हो गए.
वरुण धवन को कोल्ड और तेज फीवर काफी दिनों से था लेकिन तबीयत खराब में भी वो बिल्कुल भी आराम नहीं कर रहे थे. 11 12 घंटे काम करने से उनकी सेहद ज्यादा ही खराब हो गई जिसके चलते वो बेहोश हो गए. खैर फिलहाल वरुण के फैंस फ्रीक ना करें वो बिल्कुल ठीक हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म स्ट्रीट डांसर में वरुण, श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, और प्रभु देवा भी नजर आएंगे.
Its a WRAP on #StreetDancer3D. I cant explain my emotions all I can say is I love the people involved with this film and that we are all connected. Thank you to all the teams and dancers from all over the world who have come together to make this film happen #jan24 #family pic.twitter.com/FfTDsRHVD8
— VarunDhawan (@Varun_dvn) July 27, 2019
स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 का सीक्वेल बताई जा रही है. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई थीं. पंजाब से लेकर दुबई और लंदन में फिल्म की शूटिंग हुई है और फाइन शूटिंग फिल्म की मुंबई में की गई है.
स्ट्रीट डांसर अगले साल 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस खासे उत्सुक हैं. फिल्म के लिए वरुण ने काफी मेहनत की है जो कि आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. नोरा फतेही पहली बार इस डांस फिल्म का हिस्सा बन रही है. फिल्म से वरुण श्रद्धा कपूर के लुक सामने आ चुके हैं. नोरा और वरुण ने हाल ही में अपने डांस की एक झलके देते हुए फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया था.