Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन ने सुनाई अपनी ‘हिचकी’, पहली बार स्टेज पर आने के बाद शाहरुख-सलमान को देख छूट गए थे पसीने

वरुण धवन ने सुनाई अपनी ‘हिचकी’, पहली बार स्टेज पर आने के बाद शाहरुख-सलमान को देख छूट गए थे पसीने

वरुण धवन ने रानी मुखर्जी के सामने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया. इससे पहले शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों ने रानी मुखर्जी के सामने अपनी हिचकी का खुलासा किया था. रानी मुखर्जी की फिल्म 23 मार्च को रिलीज हुई थी.

Advertisement
rani mukerji
  • March 21, 2018 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का इंतजार रानी मुखर्जी के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी ने अलग तरीका इजात किया है जिसमें वो बॉलीवुड के बड़े सितारों से उनके जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पर चर्चा करती दिखाई दे रही हैं. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और करण जौहर के बाद वरुण धवन ने रानी मुखर्जी के सामने अपनी खिचकी का खुलासा किया है. 

वरुण धवन ने 6 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई. इस फिल्म में उनका बेहतरीन अभिनय भी देखना को मिला लेकिन पहली बार जब वरुण स्टेज पर आए उस समय का अनुभव उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ साझा किया. शाहरुख खान, सलमान खान रेखा और श्रीदेवी जैसे बड़े सितारों को देख वो काफी डर गए थे और डर के मारे वो काफी जल्दी जल्दी बोलने लगे हालांकि समय के साथ साथ उनका डर भी खत्म हो गया.

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ नैना माथुर नाम की टीचर की कहानी है जिसमें उन्हें टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. रानी अपनी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं. अब देखना होगा की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म  कितना कमाल दिखा पाती है. 

रेड एक्टर अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को सुनाई अपनी हिचकीकहा- हीरो फेस नहीं मानती थी फिल्म इंडस्ट्री

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ठहर जा गाने का टीजर रिलीज, रोमांटिक गाने को सुन आपको भी होगा लव का एहसास

 

 

Tags

Advertisement