मुंबई. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सुर्खियों में हैं. इस बार उनके खबरों में आने की वजह काफी चौंकाने वाली हैं. वरुण का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से ठीक से नहीं सोए है. वरुण धवन शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए वरुण ने खास तैयारी की है. एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि फिल्म में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए वह पूरे एक हफ्ते नहीं सोए. बस एक घंटे के लिए सोते थे. निर्देशक शूजित सरकार ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उनकी फिल्म के लिए वरुण को अपनी नींद क्यों कम करनी पड़ी? शूजित ने बताया कि अक्टूबर में कुछ सींस में वरुण को काफी इमोशनल होना था और यह उनकी बॉडी लैंग्वेज और आंखों और आवाज से भी झलकना था.
इस दौरान मैंने वरुण को कहा था कि वह मेडीटेशन भी करें और वरुण ने ऐसा ही किया. शूजित ने आगे कहा,-‘मैं अक्सर अपनी फिल्मों में एक्टर्स के साथ ऐसा करता हुं. मैनें फिल्म पिंक के समय भी ऐसा ही किया था. बता दें फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के अपोजिट बनीता संधू नजर आएंगी. बनीता इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म अक्टूबर अगले महीने 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल वरुण धवन फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी. इसके एक सीन में वरुण को साइकिल चलानी थी जिसके लिए गर्मी में वरुण और अनुष्का को 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक साइकिल चलानी पड़ी. फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यशराज फिल्म की ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को रिलीज होगी.
सुई धागा के सेट पर अनुष्का शर्मा को पीछे बैठाकर वरुण धवन ने चलाई साइकिल
सुई धागा के सेट पर एक्शन सीन करते समय घायल हुए वरुण धवन
पहचानिए कौन है ये स्टाइलिश लड़की, जो आज है बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस ?
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…