Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Cute Photo With His Niece: वरुण धवन ने अपनी भतीजी के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो, कहा – बच्चों के लिए कर रहे हैं स्ट्रीट डांसर 3 में काम

Varun Dhawan Cute Photo With His Niece: वरुण धवन ने अपनी भतीजी के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो, कहा – बच्चों के लिए कर रहे हैं स्ट्रीट डांसर 3 में काम

Varun Dhawan Cute Photo With His Niece: डांस फिल्म ABCD सीरीज के अलावा वरुण धवन अपनी अगली डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 2 में नजर आएंगे. दरअसल वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी भतीजी के साथ एक एक फोटो शेयर की है उस फोटो में वह स्ट्रीट डांसर का पोस्टर देख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह यह फिल्म सिर्फ बच्चों के लिए कर रहे हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Cute Photo With His Niece
  • February 6, 2019 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: Varun Dhawan Cute Photo With His Niece: एक्टर वरण धवन फिल्म Abcd के  बाद अपनी अगली डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म को करने  के पीछे राज भी वरुण धवन ने बताया है. जी हां वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया इस पोस्ट में वह अपने भाई के बेटे के साथ अपनी इस फिल्म का पोस्टर देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह डांस वाली फिल्में इसलिए करते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि बच्चे उनकी फिल्मों को देखें. 

वरुण धवन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे.यह फिल्म भी रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही है. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद अदंजा लगाया जा रहा था कि यह  पोस्टर फिल्म एबीसीडी -3 का है, लेकिन ये साफ हो गया है कि यह पोस्टर इनकी अगली डांस फिल्म का है. 

https://www.instagram.com/p/BthvP-BnmFx/?fbclid=IwAR0oow9zpPwTdNdhlcGyT8Sv_xBvBXYmYIptzklW79DFLMddeNCs_eT5tz8

https://www.instagram.com/p/BtdYv1UnTqr/

श्रद्धा कपूर एक्टर वरुण धवन की फिल्म ABCD 3 में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की भी शूटिंग चल रही हैं.  स्ट्रीट डांसर 3 फिल्म एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म गली बॉय से मिलती जुलती हो सकती है क्योंकि दोनों फिल्मों को कॉन्सेप्ट एक जैसा प्रतीत हो रहा है. गली बॉय में रणवीर को रैप करते हुए  दिखाया गया हो तो वही वरुण को  स्ट्रीट डांसर के तौर पर इनकी फिल्म में दिखाया जा सकता है. वरुण की स्ट्रीट डांसर 3 बॉक्स ऑफिस पर 8 नवंबर को रिलीज होगी. 

Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन – आलिया भट्ट की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

Street Dancer is not ABCD 3: एबीसीडी का सीक्वल नहीं वरुण धवन – आलिया भट्ट की स्ट्रीट डांसर 3, रेमो डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

 

https://www.youtube.com/watch?v=JvmFJ4uWihk

Tags

Advertisement