Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Coolie No. 1 Movie: वरुण धवन की कुली नंबर 1 को लेकर फिल्म के लेखक फरहाद समजी ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Varun Dhawan Coolie No. 1 Movie: वरुण धवन की कुली नंबर 1 को लेकर फिल्म के लेखक फरहाद समजी ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Varun Dhawan Coolie No. 1 Movie: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द 1995 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म को लेकर फिल्म के लेखक फरहाद समजी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये फिल्म कोई कुलियों की बायोपिक नहीं है और न ही उन पर बनाई जा रही कोई डॉक्यूमेंट्री है. फिलहाल वरुण धवन श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Varun Dhawan Coolie No. 1 Movie
  • May 7, 2019 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज-कल बॉलीवुड में बायोपिक और पुरानी फिल्मों के रीमेक का ट्रेड चल रहा है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म जुड़वा के रीमेक में काम कर चुके वरुण धवम एक बार फिर 1995 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था, जिसेक बाद खबर है कि इस बार भी इस फिल्म को डेविट धवन ही निर्देशित करेंगे. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा के साथ करीशमा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थी. वहीं इस फिल्म के रीमेक में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आने वाली है.

वहीं इस फिल्म के लेखक फरहाद समजी ने कि फिल्म के रीमेक को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा क ये कोई कुलियों की बायोपिक नहीं है और न ही उन पर बनाई जा रही कोई डॉक्यूमेंट्री है. ये डेविड धवन द्वारा बनाई जा रही एक एंटरटेन फिल्म मात्रा है. अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक ऐसे इंसान के ऊपर बनाई गई है जो दो लड़कियों के चक्कर में फंस जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bw7So-NByG4/

साथ ही फरहाद समजी ने कहा कि जिसको देखना काफी मजेदार और गुदगुदाने वाला होगा और मुझे नहीं लगता कि दर्शकों को वरुण धवन की ये फिल्म निराश करेगी. वो इस फिल्म को देखकर बस हंसेंगे और खुश होंगे. हालांकि इससे पहले वरुण धवन भी इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि ये फिल्म मेरे खुद के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है, तो मैं खुद इस फिल्म में इंवॉल्व रहुंगा.

https://www.instagram.com/p/BvTNKdOHyof/

इसके साथ ही करण जौहर इसमें मेरा पूरा साथ निभाएंगे और इस फिल्म में सहायक होने के रिस्पॉन्सिबल होंगे. मैंने करण जौहर से बहुत कुछ सिखा है. वासु भगनानी द्वारा निर्मीत ये फिल्म अगले साल 1 मई 2020 को रिलीज की जाएगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही बता दें कि वरुण धवन इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल 8 नवम्बर तक रिलीज होने वाली है. 

https://www.instagram.com/p/BwoRPNopiv-/

https://www.instagram.com/p/BwU3U8zpUEF/

https://www.instagram.com/p/Bq6f7agl7w5/

https://www.instagram.com/p/Bs8h4EeADAD/

Hrithik Roshan Kangana Ranaut Movie Clash: कंगना रनौत की मैंटल है की वजह से ऋतिक रोशन की सुपर 30 को लग सकता है झटका, टल सकती है रिलीज डेट

Shahid Kapoor Mira Rajput Photo: पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक कैंडिड लाइट डिनर पर गए शाहिद कपूर, फोटो वायरल

Tags

Advertisement