बॉलीावुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. वरुण धवन इन दिनों आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन जफर की भूमिका में नजर आएंगे. इसी बीच वरुण धवन की एक महिला फैन ने उनसे मिलने की चाहत जताई और ना मिलने पर उस महिला फैन ने कहा कि अगर वरुण धवन नहीं मिलेंगे तो मैं उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को मार दूंगी. अब जाकर वरुण धवन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मुंबई मिरर से बातचीत में वरुण धवन से जब पूछा गया कि आपनी एक महिला फैन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को जान से मारने की धमकी दी है इस पर वरुण बोले कि इस मामले में पुलिस का हाथ है. वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों के शादी की खबरें भी चर्चा में हैं. हालांकि हाल ही में खबर ये भी आई की वरुण इस साल नहीं बल्कि अगले साल शादी के बंधन में बधेंगे.
वरुण धवन फिलहाल अपनी फिल्म कलंक की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने जान फूंक दी है. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में वो आलिया भट्ट संग रोमांस करते नजर आएंगे. आलिया और वरुण ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद की कई फिल्म में दोनों की जोड़ी बनी और दर्शकों ने पसंद भी किया. कलंक से भी आलिया और वरुण के फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म 2 स्टेट्स का निर्देशन कर चुके अभिषेक वर्मन कलंक का निर्देशन कर रहे हैं. कलंक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें 21 साल बाद संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया.
मोटे बजट की फिल्म कलंक से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं. फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करेंगे समीक्षकों ने इस बात का प्रीडिक्शन कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर दमदार रहा और इसके गानों ने भी सभी का दिल जीत लिया अब देखते हैं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…