मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया उनके मजेदार अभिनय के लिए दर्शकों ने उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए. इसके अलावा इसी साल आई उनकी फिल्खैम बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आज चर्चा उनकी फिल्मों पर नहीं बल्कि उनके घर की करने जा रहे हैं. दरअसल वरुण ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर का वीडियो अनुपम खेर ने शेयर किया है जो वरुण के गृह प्रवेश की पूजा में पहुंचे थेे. इस वीडियो में वरुण अपना आलीशान घर दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण के इस नए घर को उनकी मां लाली धवन ने डिजायन किया है.
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- वरुण धवन ने मुझे अपने आलीशान घर का टूर करवाया. उसे मैं बचपन से देखता आ रहा हूं जब उसके गौरान्वित पिता डेविड धवन अपने वेस्पा स्कूटर पर यात्रा किया करते थे. कड़ी मेहनत का फल मिलता है. मां लाली धवन ने इंटीरीयर डिजाइन किया है. बता दें हाल ही में वरुण को निकलोडियन किड्स च्वॉइस एवॉर्ड्स में देखा गया था. जहां उनके साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने शूजित सरकार की रोमांटिक फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में एक्टर के साथ बनीता संधू नजर आएंगी. संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बनीता सुजीत सरकार के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. वरुण धवन की ये फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, द कपिल शर्मा शो सीजन 2 से करेंगे वापसी !
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…