Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन ने खरीदा आलीशान घर, वीडियो में देखिए क्या कुछ है खास

वरुण धवन ने खरीदा आलीशान घर, वीडियो में देखिए क्या कुछ है खास

अनुपम खेर ने वरुण धवन के नए घर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- वरुण धवन ने मुझे अपने आलीशान घर का टूर करवाया. उसे मैं बचपन से देखता आ रहा हूं जब उसके गौरान्वित पिता डेविड धवन अपने वेस्पा स्कूटर पर यात्रा किया करते थे. कड़ी मेहनत का फल मिलता है. मां लाली धवन ने इंटीरीयर डिजाइन किया है.

Advertisement
Varun Dhawan bought a new house
  • December 17, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया उनके मजेदार अभिनय के लिए दर्शकों ने उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए. इसके अलावा इसी साल आई उनकी फिल्खैम बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आज चर्चा उनकी फिल्मों पर नहीं बल्कि उनके घर की करने जा रहे हैं. दरअसल वरुण ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर का वीडियो अनुपम खेर ने शेयर किया है जो वरुण के गृह प्रवेश की पूजा में पहुंचे थेे. इस वीडियो में वरुण अपना आलीशान घर दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण के इस नए घर को उनकी मां लाली धवन ने डिजायन किया है.

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- वरुण धवन ने मुझे अपने आलीशान घर का टूर करवाया. उसे मैं बचपन से देखता आ रहा हूं जब उसके गौरान्वित पिता डेविड धवन अपने वेस्पा स्कूटर पर यात्रा किया करते थे. कड़ी मेहनत का फल मिलता है. मां लाली धवन ने इंटीरीयर डिजाइन किया है. बता दें हाल ही में वरुण को निकलोडियन किड्स च्वॉइस एवॉर्ड्स में देखा गया था. जहां उनके साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी मौजूद थे.

@varundvn gives me an exclusive tour of his new home. Have seen him as a child when his proud father #DavidDhawan used to travel around on a Vespa scooter. Hard work pays. Mom #LaliDhawan has done the interiors. ??? #ProudOfDhawans #Congratulations #LoveAndBlessings #KuchBhiHoSaktaHai

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने शूजित सरकार की रोमांटिक फिल्म ‘अक्टूबर’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में एक्टर के साथ बनीता संधू नजर आएंगी. संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बनीता सुजीत सरकार के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. वरुण धवन की ये फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

OMG क्या नव्या नवेली को परिवार का हिस्सा नहीं मानते अमिताभ बच्चन, आराध्या को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, द कपिल शर्मा शो सीजन 2 से करेंगे वापसी !

 

Tags

Advertisement