Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Birthday Plan: ये है इस हफ्ते वरुण धवन का बर्थडे प्लान, थाईलैंड में मचाएंगे धमाल

Varun Dhawan Birthday Plan: ये है इस हफ्ते वरुण धवन का बर्थडे प्लान, थाईलैंड में मचाएंगे धमाल

Varun Dhawan Birthday Plan: हाल ही में वरुण धवन की फिल्म कलंक रिलीज हुई है, जिसके बाद अब वरुण अपनी अगली आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिससे ब्रेक लेकर वरुण धवन अपने अपने स्कूल के दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए थाईलैंड जा रहे हैं. साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनके साथ उनकी उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी जा सकती हैं.

Advertisement
  • April 22, 2019 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन जो अपनी फिल्मों के लिए बैक टू बैक शूटिंग कर रहे थे और हाल ही में उनकी फिल्म कलंक रिलीज हुई है, इस हफ्ते 24 अप्रैल को उनका जन्मदिन है. वहीं अब कलंक के रिलीज और स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग के थका देने वाले शेड्यूल के बाद वरुण धवन अपने जन्मदिन पर एक ब्रेक लेने के लिए तैयार हैं. कलंक स्टारर वरुण धवन अपने स्कूल के दोस्तों के साथ जन्मदिन पर थाईलैंड के लिए रवाना होंगे. खबरों की माने तो वरुण धवन आज रात ही अपने स्कूल के दोस्तों के साथ थाईलैंड के लिए उड़ान भरने वाले हैं, जिन्हें वरुण अपने परिवार की तरह मानते हैं. इसके अलावा वरुण धवन जल्द ही वापस आ कर अपने काम फिर से शुरू लौटेंगे.

हालांकि ये बात अभी स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी होगीं या नहीं. साथ ही संभावना जाताई जा रही है कि वें भी साथ जा सकती हैं. खासकर ये देखते हुए कि वरुण पिछले साल से लगातार इपनी फिल्मों में व्य्स्त हैं, तो इस बात का भी पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार वरुण अपने वर्थडे पर कुछ तो धमाल मचाएंगे ही और साथ ही अपने इस हॉलीडे के लिए काफी उत्सुक होंगे.

https://www.instagram.com/p/BwQ1tedhZe6/

वही आगे बढ़ते हुए अगर वरुण धवन के काम की बात की जाए तो वे जल्द ही कुली नंबर 1 की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. साथ ही बता दें कि ये फिल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित की जाएगी और गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर इस फिल्म का आधिकारिक रूप से सेम ही टाइटल दिया जा रहा है. पता हो कि ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 रीमेक है.

https://www.instagram.com/p/BwCMcJvHLqv/

इतना ही नहीं इसके अलावा वरुण धवन के पास फिल्म रणभूमि भी है जो शशांक खैतान द्वारा बनाई जाएगी. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर रोमांस करती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म रणभूमि को भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा. ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा होगी. साथ ही इस फिल्म को अगले साल 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bv9mwMYHPM-/

https://www.instagram.com/p/Bv3D-JBHsL2/

https://www.instagram.com/p/Bvi9PSHnG8T/

https://www.instagram.com/p/BvTkmADHrpU/

Deepika Padukone Vikrant Massey Chhapaak Kissing Video: छपाक से दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के किसिंग का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Akshay Kumar Katrina Kaif Sooryavanshi: इस कन्नड़ फिल्म की रीमेक है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Tags

Advertisement