• होम
  • मनोरंजन
  • पिता बने वरुण धवन, वाइफ नताशा दलाल ने दिया नन्हीं परी को जन्म

पिता बने वरुण धवन, वाइफ नताशा दलाल ने दिया नन्हीं परी को जन्म

नई दिल्ली : एक्टर वरुण धवन एक बेटी के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नताशा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की पुष्टि डेविड धवन ने की है. आख़िरकार तीन साल बाद दादा बने डेविड धवन अपनी पोती और बहू से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस बीच अस्पताल से लौटते […]

inkhbar News
  • June 4, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली : एक्टर वरुण धवन एक बेटी के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नताशा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की पुष्टि डेविड धवन ने की है.

आख़िरकार तीन साल बाद दादा बने डेविड धवन अपनी पोती और बहू से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस बीच अस्पताल से लौटते जब पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि उनके घर में बेबी गर्ल आई है, इसपर डेविड ने हामी भरी. और उन्होंने खुशी से कहा- ‘येस, बेबी गर्ल.’

जानें कब एडमिट हुई थी नताशा

3 जून, 2024 को नताशा दलाल को पेन होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. और वहीं वरुण धवन को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. इस बीच वरुण के हाथ में एक बैग और पानी की बोतल के साथ स्पॉट किया गया था.

एक्टर ने दी थी गुड न्यूज

वरुण धवन ने 18 फरवरी 2024 को पत्नी नताशा के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. एक्टर ने वाइफ के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी जिसमें वे नताशा का बेबी बंप चूमते दिखाई दिए. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था- हम प्रेग्नेंट हैं, आपकी प्यार और दुआओं की जरूरत है.

बचपन के मित्र थे वरुण-नताशा

वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे के बचपन के बहोत अच्छे दोस्त थे.और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को समझा और डेट किया फिर 24 जनवरी, 2021 को दोनों ने धूमधाम से शादी रचा ली.

also read….

सिद्धार्थ रॉय कपूर का बड़ा एलान, अब भारत के पहले चुनाव आयुक्त पर बनेगी फिल्म