Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन और ‘चूचा’ वरुण शर्मा ने उड़ाया फिल्म अक्टूबर के गाने ‘ठहर जा’ का मजाक

वरुण धवन और ‘चूचा’ वरुण शर्मा ने उड़ाया फिल्म अक्टूबर के गाने ‘ठहर जा’ का मजाक

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म अक्टूबर अगले महीने 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पहले दो गाने ठहर जा और तब भी तू रिलीज हो चुके हैं. वरुण ने फिल्म का एक गाना ठहर जा को नया ट्विस्ट दिया हैं. एक वीडियो में वरुण ने इस गाने को ट्रेफिक रोकने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं फुकरे फेम चूचा यानी वरुण शर्मा.

Advertisement
  • March 28, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का गाना ठहर जा दुनिया भर में हिट हो रहा है. न केवल प्रशंसकों को यह गाना पसंद आ रहा है, लेकिन यह कई म्यूजिक चार्टों पर नंबर एक पर भी चल रहा है. गाने के इतना हिट होने के बाद वरुण धवन भी इसका जश्न मना रहे हैं. वरुण ने इस गाने को अपनी आवाज में रिक्रिएट कर के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. और अब, लगता है जैसे वह ओरिजनल गाने से एक कदम आगे निकल गए है. वरुण धवन और फुकरे फेम अभिनेता, वरुण शर्मा यानी चूचा ने मिलकर अक्टूबर गाने ठहर जा को एक ट्रैफिक सिग्नल गाना में बदल दिया और इसका परिणाम सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

वरुण शर्मा बीती रात वरुण धवन के घर पहुंचे जहां दोनों ने मिलकर कुछ गाने गाए. इनमें से एक था ठहर जा, जो कुछ वक्त तक उन्होंने ठीक से गाया. लेकिन उसके तुरंत बाद ही, वरुण चूचा को इसको ट्रैफिक सिग्नल गाने के रूप में सोचने के लिए कहते है. जिसके बाद वरुण शर्मा एक पुलिस वाले बन जाते है और हर किसी को अपनी कारों को रोकने के लिए संकेत देते है, जबकि वह सीटी बजाते नजर आ रहे है. वरुण दूसरी ओर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वरुण अपने सुई धागा के लुक में चूचा के साथ काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित वरुण धवन और बनिता संधु अभिनीत अक्टूबर एक प्रेम कहानी है. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म से बनीता संधू अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है.

https://www.instagram.com/p/Bg1tQv0gH8l/?hl=en&taken-by=varundvn

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का नया गाना रिलीज, सच्चे प्यार को खोने का अहसास दिलाएगा तब भी तू

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ठहर जा रिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार

Tags

Advertisement