मुंबई. ABCD 2 में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था. वरुण श्रद्धा के फैंस के लिये दोबारा खुशखबरी है. वरुण श्रद्धा एक बार फिर गुरु रंधावा के गाने हाई रेटड गबरू में देखने वाले हैं. हाई रेटड गबरू सॉन्ग एक बार फिर वरुण और श्रद्धा पर फिल्माया जा रहा है. बता दें रेंबो डिजूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में वरुण धवन और श्रद्धा पहली बार नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी जिसके सभी गाने भी काफी फेमस हुए थे.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर हाई रेटिड गबरू सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे. नवाबजादे फिल्म के लिये श्रद्धा और वरुण हाई रेटड गाने के लिये स्पेशल एपिरियंस दिखायी देंगे. इस गाने को एक फिर से पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा गाने वाले हैं. गुरु रंधावे के इस गाने को जयेश प्रधान डॉयेक्ट करेंगे. हाई रेटड गबरू सॉन्ग को भूषण कुमार औऱ रेम्बो डिसूजा प्रेसेंट करेंगे. इस सॉन्ग को रिलीज करने की तारीख का अभी जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन गाने से जुड़ी दोनों की फोटो जरूर आ गयी है. फोटो को देखकर आप भी कहेंगे कि वरुण धवन और श्रद्धा काफी कूल लग रहे हैं.
बता दें गुरु रंधावा पंजाबी गानों के लिये काफी हिट माने जाते हैं. आजकल उनका गाया हुआ पंजाबी गाना लाहौर काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी गुरु रंधावा कई गाने गा चुके हैं. बन जा तू मेरी रानी को बॉलीवुड में भी जगह मिली थी इस गाने को तुम्हारी सुलु में विद्या बालन पर फिल्माया गया है. फैशन, सूट सूट, सूट, पटोला, खत, आउटफिट तेरी मुटियारे जैसे सुपरहिट गाने गाकर गुरु रंधावा लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.
जुड़वां 2 के बाद सलमान खान की फिल्म बीवी न.1 के रीमेक को लेकर डेविड धवन ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…