Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का थीम सॉन्ग रिलीज, सुनकर आप भी खो जाएंगे कहीं…

Video: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का थीम सॉन्ग रिलीज, सुनकर आप भी खो जाएंगे कहीं…

वरुण धवन और बनिता सिंधू की फिल्म 'अक्टूबर' का थीम सॉन्ग रिलीज हो चुका है. हाल ही में फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. बता दें कि निर्देशक शुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' 13 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
वरुण धवन 'अक्टूबर' थीम सॉन्ग
  • March 20, 2018 3:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का थीम सॉन्ग रिलीज हो चुका है. हाल ही में फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. ट्रेलर में लोगों स्टोरी के अलावा जो सबसे ज्यादा पसंद किया वो है इसका ब्रैकग्राउंड म्यूजिक. अब फिल्म का थीम म्यूजिक भी लॉन्च कर दिया गया है. अक्टूबर’ के थीम सॉन्ग में वरुण धवन और बनिता सिंधू दोनों ही नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज करने से पहले फिल्म निर्माताओं ने लाइव टेलीकास्ट किया और फिल्म की स्टार कास्ट अपने फैंस से रू-ब-रू हुए. 2.23 सैकेंड की इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्रेलर काफी रोचक और रोमांटिक है जिसमें फिल्म का संक्षिप्ति रूप दिखा है.

‘अक्टूबर’ के थीम सॉन्ग में फिल्म के बहुत ही कम सीन्स दिखाई दे रहे हैं, इसमें दिखने वाली ज्यादातर चीजें हमें बताती हैं कि इस थीम सॉन्ग को किस तरह से सोलफुल तैयार किया गया है. वहीं ट्रेलर की बात करें तो इसमें वरुण धवन हाउसकीपिंग का काम करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी तो स्पष्ट नहीं होती लेकिन वो नायिका की केयर और दोनों का प्यार जरूर झलकता है. ट्रेलर को लॉन्च करते दौरान वरुण धवन ने कहा कि फिल्म ‘अक्टूबर’ गले मिलने, किस करने और डेट पर जाने पर आधारित नहीं है. जो कि फिल्म के ट्रेलर देखकर साफ होता है कि फिल्म में इश्क को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है.

बता दें फिल्म अक्टूबर की शूटिंग चंदेरी में हुई है. फिल्म में वरुण धवन डेन शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा कि मेरा मानना है कि वरुण बहुत बहादुर किस्म के हैं जिन्होंने इस चैलेंज भरे किरदार को करने के लिए हामी भरी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म कम बजट की फिल्म है जिसके लिए वरुण धवन ने भी कम फीस ली है. अक्टूबर फिल्म से ही बनिता सिंधू बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शूजित सरकार बॉलीवुड में इससे पहले पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

Photos: फैट टू फिट हुए इन बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे घटाया वजन की जानने वालों के छूट जाएंगे पसीने

Vogue मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर करेंगी अपना पहला शूट, मां श्रीदेवी को याद कर हुईं इमोशनल

 

Tags

Advertisement