Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ‘ठहर जा’ गाने का टीजर रिलीज, रोमांटिक गाने को सुन आपको भी होगा लव का एहसास

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का ‘ठहर जा’ गाने का टीजर रिलीज, रोमांटिक गाने को सुन आपको भी होगा लव का एहसास

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का सॉन्ग ठहर जा बुधवार को रिलीज होगा. इस जानकारी को देने के साथ फिल्ममेकर्स ने इस गाने का टीजर रिलीज किया है. जिसमें गाने के टाइटल को शेयर किया गया. ये फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
October box office collection Day 4: Varun Dhawan-Banita Sandhu starrer earns Rs 22.95 crore
  • March 20, 2018 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर की फिल्म का सॉन्ग टीजर रिलीज हो गया है. फिल्ममेकर्स ने जानकारी दी है कि सॉन्ग ‘ठहर जा’ बुधवार को रिलीज होगा. सॉन्ग की इस पहली झलक में बनिता संधू नजर आ रही हैं. वरुण धवन ने इस सॉन्ग के टीजर शेयर किया. साथ ही वरुण धवन ने लिखा कि ये गाना जो आपको प्यार का एहसास दिलवाएगा. फिल्म का ये गाना कल रिलीज होगा. ये सॉन्ग रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है जिसके लिरिक्स अभिरुचि चंद ने लिखे हैं इस गाने को अभिषेक अरोड़ा ने संगीत दिया है.

बता दें बनिता संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वरुण धवन की स्टारर इस फिल्म की शूटिंग चंदेरी में हुई है. इस फिल्म में वरुण धवन डेन शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस खास वजह के लिए वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल कर वरुण डेन धवन कर लिया है. डायरेक्टर शूजित सरकार द्वारा डायरेक्ट करने वाली फिल्म अक्टूबर 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. ट्रेलर लॉन्च करते दौरान डायरेक्टर शुजित सरकार ने कहा था कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन से बेहतर एक्टर कोई हो ही नहीं सकता था. बताया जा रहा है कि ये फिल्म कम बजट की फिल्म है जिसके लिए वरुण धवन ने भी कम फीस ली है. शूजित सरकार बॉलीवुड में इससे पहले पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

रेड एक्टर अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को सुनाई अपन हिचकी कहा- हीरो फेस नहीं मानती थी फिल्म इंडस्ट्री

शर्टलेस अवतार में और भी क्यूट दिखे छोटे नवाब तैमूर अली खान, फैंस बोले- माशाअल्लाह

सोनू निगम, कैलाश खेर, मीका सिंह और शान ने दी भगत सिंह को श्रद्धांजलि, गाया- वीर भगत सिंह तेरे साथ जुड गया नाता

 

Tags

Advertisement