Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म सुई धागा का फर्स्ट लुक जारी, देसी रंग में नजर आए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा

फिल्म सुई धागा का फर्स्ट लुक जारी, देसी रंग में नजर आए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म सुई धागा का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज. फिल्म मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है, साथ ही वरुण और अनुष्का के किरदार की भी जानकारी दी है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
sui dhaaga first look
  • February 13, 2018 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2019 रिलीज होगी. वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मिलिए मौजी और ममता से 28 सितंबर को. नए पोस्टर में अनुष्का और वरुण देसी लुक में नजर आ रहे है. वरुण मूछों में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुष्का सिंपल साड़ी में एकदम देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वरुण धवन मूछों में काफी जच रहे हैं. वरुण ने पोलका डॉट की टीशर्ट पहनी हुई है जिसमें वह एकदम देसी लग रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक से वरुण और अनुष्का के फिल्म में किरदार की पूरी झलक मिल रही है, साथ ही दोनों के किरदार का नाम भी सामने आया है. फिल्म में वरुण धवन मौजी और अनुष्का ममता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म सुई धागा मेक इन इंडिया विषय से संबधित है. फिल्म में लघु उद्योग को लेकर संघर्ष को दिखाया गया है.

बता दें कि फिल्म सुई धागा में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. दोनों का देसी लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शरत कटारिया कर रहे हैं. फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही हैं. फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही हैं. वरुण और अनुष्का की फिल्म सुई धागा 28 सितबंर में रिलीज हो रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfGusw3gi9i/?hl=hi&taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BfGv1DNjtFu/?hl=hi&taken-by=yrf

ये भी पढ़ें

Pari Poster: परी  के नए पोस्टर में भूतों के साए में डरी-सहमी बैठीं नजर आ रही हैं अनुष्का शर्मा

छोटे पर्दे पर जल्द होगी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की वापसी, शो का नाम होगा फैमिली विद कपिल शर्मा

 

Tags

Advertisement