Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Alia Bhatt Photo: वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट की इस फोटो देख फैंस पूछ पड़े ये सवाल

Varun Dhawan Alia Bhatt Photo: वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट की इस फोटो देख फैंस पूछ पड़े ये सवाल

Varun Dhawan Alia Bhatt Photo: एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए दोनों स्टार्स ने फैन्स के साथ अपने फिल्म के एक्सपीरियंस को शेयर भी किया. वहीं अब इनकी एक और फोटो सामने आई जिसमें दोनों ही स्टार्स अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. और उनको कंपनी देने के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी पहुंच गई है.

Advertisement
varun dhawan and alia bhatt looks stylish in thier best traditional attires, see photo
  • January 22, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर वरुण धवम इंडस्ट्री के कूल, हैंडसम और हार्टथ्रोब एक्टर्स में से एक हैं. वहीं एक्ट्रे, आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों ही स्टार्स ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था जिसके बाद एक साथ तीन हिट फिल्में देकर आलिया भट्ट और वरुण धवन फैन्स की चहेती जोड़ियों में से है. दोनों एक बार फिर करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम कर रहे है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

हाल ही में दोनों ने सेट से अपनी आखिरी फोटो शेयर की थी, जिसके बाद उनकी और एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि, यह फोटो फिल्म के सेट से नहीं बल्कि किसी फेस्टिव सीजन की है जहां आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही है. दोनों एक्ट्रेस येलो पटियाला सूट में सिंपल के साथ ही काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं, तो बीच में खड़े वरुण धवन व्हाइट कुर्ते और जींस के साथ अपने कूल लुक में काफी हैंडसम लग रहे है.

https://www.instagram.com/p/Bs7uwbXlas6/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR1zSXQNrpEW0ewD1I7E_MhzujpqU4J8fF45A3k5xPyQUtvJNaZQSPqU2N4

आलिया भट्ट अपने बबली नेचर के लिए जानी जाती है और इस लेटेस्ट फोटो में भी उनके चेहरे की स्माइल उनके चुलबुले पन का एहसास कराएगा. वहीं दूसरी ओर फैंस को जहां आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन की जोड़ी अच्छी लगती है, वहीं कियारा आडवाणी के साथ उनकी ये फोटो देख अब फैंस उन्हें जल्द एक साथ किसी फिल्म में भी देखने के लिए बेताब हैं. फिलहाल तीनों की इस खूबसूरत फोटो का मजा लीजिए.

Alia Bhatt Photo: फिल्म कलंक की शूटिंग पूरी होने पर आलिया भट्ट ने जताई खुशी, फैन्स से कहा- करें सफलता की दुआ

Gully Boy Song Mere Gully Mein: गली बॉय का गाना मेरे गली में रिलीज, रणवीर सिंह का रैप देख हो जाएंगे उनके आवाज के फैन

https://www.instagram.com/p/Bsw9Q2BHOTq/

https://www.instagram.com/p/Bsw0CvCA0X0/

https://www.instagram.com/p/Bo0629fDXze/

Tags

Advertisement