Varun Dhawan Alia Bhatt Kalank: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म कलंक का टीजर पहले ही रिलीज हो चुकी है. खबर है कि करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट कलंक के लिए मुंबई में 1940s के समय की पुरानी दिल्ली के सेट को रिक्रिएट करने के लिए मेकर्स ने 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का धमाकेदार टीजर 12 मार्च को ही रिलीज किया जा चुका है. कलंक के टीजर में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा तीनों दमदार रोल में नजर आ रहे हैँ. कलंक के टीजर को लोगों के साथ – साथ सेलिब्रिटीज का भी अच्छा रिस्पॉन्श मिला है. कलंक के लिए मेकर्स ने मुंबई में 1940s के समय की पुरानी दिल्ली को रिक्रिएट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई में पुरानी दिल्ली को रिक्रिएट करने के लिए 10 करो़ड़ रुपए खर्च किए हैं.
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने मुंबई फिल्म सिटी में 1940s की पुरानी दिल्ली को रिक्रिएट करने के लिए 10 करोड़ रुपए तक खर्च कर दिए है. रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स सेट तैयार करने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. दिल्ली के लोकेशन को मुंबई में रिक्रिएट यह शेड्यूल करीब एक महीने तक चला था. कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके बारे में उन्होंने 15 साल पहले अपने पिता यश जौहर के साथ मिलकर सोचा था, यही वजह है कि करण जौहर फिल्म का सेट तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे.
बता दें कि करण जौहर ने पिछले साल ही एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख खान, काजोल, अजय देवगन और रानी मुखर्जी उनके असली पसंद हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण उनका यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया. अब करण जौहर वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर कलंक का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा करने जा रहे हैं.