Varun Dhawan Akshay Kumar Bathtub Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अभिनेता वरुण धवन और अक्षय कुमार एक साथ नहाते दिखे. दोनों एक साथ किसी बाथरूम में नहीं बल्कि पब्लिक के सामने नहाते दिखे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर वरुण धवन और अक्षय कुमार का साथ नहाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक साथ बाथटब से बाहर निकलते दिखे. ये किसी बंद बाथरूम में नहीं बल्कि हजारों लोगों के सामने हुआ. दरअसल ये वीडियो है हाल ही में हुए लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स का. इसका कार्यक्रम रविवार को टीवी पर दिखाया गया. अवॉर्ड्स कार्यक्रम के दौरान सभी सितारे मस्ती करते हुए दिखे. स्टेज पर वरुण धवन और अक्षय कुमार ने भी मस्ती की.
एक एक्ट के दौरान दोनों ने स्टेज पर एंट्री एक बाथटब के अंदर बैठकर ली. एक्ट के लिए स्टेज पर एक बाथटब में बैठे वरुण धवन एंट्री लेते हैं. वो जैसे ही बाथटब से बाहर निकलते हैं उनके बाद अभिनेता अक्षय कुमार भी उसी बाथटब से बाहर निकलते दिखे. ये बाथटब पूरा पानी और साबून से भरा दिख रहा है. दोनों ही सितारे झाग से लिपटे इस बाथटब में नहाते दिखे. दोनों की इस मस्ती पर ऑडियंस खूब हंसी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ये वीडियो कुछ ही घंटों में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/BrKY1JClWLy/
बता दें कि अभी वरुण धवन अपनी अगली फिल्म कलंक की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया है फिर भी लोगों को उनका काम फिल्म में बेहद पसंद आ रहा है.