Varun Dhawan Aditya Roy Kapur Kalank: हाल ही करण जौहर के फिल्म कलंक का ट्रेलर लॉन्च किया गाय है. इसी के दौरान वरुण धवन से नजायज रिश्ते के बारे में पूछा गया तो वरुण धवन ने कहा कि अगर आप असल जिंदगी में इस बात का मतलब जानना चाहते हैं तो आदित्य रॉय कपूर से पूछ सकते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही करण जौहर के फिल्म कलंक का ट्रेलर लॉन्च किया गाय है. इसी के दौरान वरुण धवन से नजायज रिश्ते के बारे में पूछा गया. दरअसल, एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि माधुरी दीक्षित के डायलॉग में नाजायज मुहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है के बारे में पूछा गया तो वरुण धवन ने कहा कि नजायज रिश्ता? आपका मतलब है अफेयर? किसी को धोखा देना? मजा आ रहा है आपको. उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरुण धवन ने कह रहे कि आदित्य रॉय कपूर बेहतर तरीके से इस सवाल का जवाब दे पाएंगे.
साथ ही वरुण धवन आगे कहते हैं अगर आप असल जिंदगी में इस बात का मतलब जानना चाहते हैं तो आदित्य रॉय कपूर से पूछ सकते हैं. जिस तरह से फिल्म में दिखाया है, मैं आप सभी को बता दूंगा कि 17 अप्रैल को लेकिन आगर ऑफ रियल लाइफ में नाजायज रिश्तों के बारे में बात करें, तो मैं सोचता हूं आदित्य ने बेहतर उत्तर दे दिया है.
https://www.instagram.com/p/Bv1ENGjF1Ff/
इसके बाद वरूण धवन के को एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने बीच में जवाब देते हुए कहा कि मैं क्यों? मेरे पास इस टॉपिक पर बात करने के लिए कुछ नहीं है और दोनों एक दूसरे को गले लगा कर हंसने लगे. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म कलंक देश के बटवारे के टाइम की प्रेम कहानी है.
https://www.instagram.com/p/Bv1ESxmlyAX/
इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. असल में कलंक डेढ़ दशक पहले की सोच हैं. उस समय करण जौहर के पिता स्वर्गीय यश जौहर फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, जिसके कुछ समय बाद ही यश जौहर का निधन हो गया था, जिसके बाद कहानी बीच में ही रह गई थी, जिसे करण जौहर ने पूरा कर दिया.
https://www.instagram.com/p/Bv1ChPOASJQ/
करण जौहर ने फिल्म निर्माता अभिषेक वर्मन के बारे में बात करते हुए रहा कि मुझे निर्देशक अभिषेक वर्मन पर पूरा भरोसा है मुझे पता है वो जो करेंगे और लिखेंगे वो सुपरहीट ही होगा. इसे पाकर गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही कण जौहर ने कहा कि कलंक में शिबानी बतिजा द्वारा लिखी बड़ी सुंदर और प्यारी कहानी है और अभिषेक द्वारा एक असाधारण तरल कथा और पटकथा है.
https://www.instagram.com/p/Bv1BFt6gTbi/
https://www.instagram.com/p/Bv1B1fzAWvx/
https://www.instagram.com/p/Bv1BgyjArZK/